राजदीप सिंह सैनी
लुधियाना 28 अगस्त। लुधियाना में जगह जगह रेहड़ी वालों द्वारा अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। लेकिन न तो इसके खिलाफ नगर निगम द्वारा कोई एक्शन लिया जा रहा है और न ही राजनेताओं द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते शहर की शायद ही ऐसी कोई सड़क होगी, जहां पर रेहड़ी फड़ी लगाकर कब्जे न किए हों। ताजा मामला हल्का नॉर्थ के वॉर्ड 88 में पड़ती प्रमुख मार्केटों में से एक गांधी नगर मार्केट का सामने आया है। जहां पर नगर निगम की सरकारी जमीन यानि कि सड़क पर ही कब्जा कर लिया गया है। वहां पर धड़ल्ले से कब्जे कर कारोबार किया जा रहा है, लेकिन आज तक वहां निगम की तहबाजारी टीम एक्शन नहीं ले सकी। न ही राजनेताओं द्वारा इस तरफ ध्यान दिया गया। जबकि उससे कुछ दूरी पर पड़ती इलेक्ट्रानिक मार्केट और चौड़ा बाजार में रोजाना की टीमें अवैध कब्जे व रेहड़ियां हटाने पहुंच जाती है। लोगों में चर्चा है कि शायद इन रेहड़ी वालों से किसी द्वारा वसूली की जाती है, जिसके चलते वे कब्जे दिखाई नहीं देते। अब यह चर्चा छिड़ी है कि आखिर किसकी और से अवैध वसूली का यह धंधा चलाया जा रहा है। क्योंकि इतनी रेहड़ियां लगना और फिर एक्शन न होना, यह सवालों के घेरे में है।
एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों रेहड़ी वालों का कब्जा
गांधी नगर मार्केट गारमेंट्स की प्रमुख मार्केटों में से एक है। दुसरी स्टेटों से लोग यहां पर खरीददारी करने के लिए आते हैं। लेकिन मार्केट की एंट्री पर ही यह कब्जे दिखाई देने लग जाते हैं, जो कि करीब एक किलोमीटर पर किए हुए हैं। इन अवैध कब्जों से मार्केट की सुंदरता तो खराब हो ही रही है, साथ में ट्रैफिक जाम की भी समस्या बनी रहती है।
आखिर किस डर से निगम नहीं लेती एक्शन
यह सोच का विषय है कि गांधी नगर मार्केट से कुछ दूरी पर मौजूदा इलेक्ट्रानिक मार्केट और चौड़ा बाजार में तकरीबन रोजाना की तहबाजारी की टीमें एक्शन लेने पहुंचती है। जबकि वहीं अधिकारी गांधी नगर मार्केट के भी इंचार्ज है। फिर आखिर इतने सालों से यह मार्केट क्यों दिखाई नहीं दी। वहीं चर्चा है कि राजनीतिक शह और दबाव के चलते ही इन पर एक्शन नहीं हो पा रहा।
हर बार वेंडिंग जोन का दिया जाता है हवाला
जानकारी के अनुसार जब भी गांधी नगर मार्केट व जालंधर बाइपास के आसपास के इलाकों में रेहड़ी फड़ी लगने की बात सामने आती है, तो वेंडिंग जोन का हवाला दे दिया जाता है। लेकिन बता दें कि कई महीने बीतने के बावजूद अभी तक वेंडिंग जोन नहीं तैयार हो सका है। ऐसे में यह चर्चा छिड़ी है कि कही वेंडिंग जोन की आड़ में यह अवैध कब्जे ऐसी ही बरकरार रखे जा सकते हैं।
कई बार की शिकायत, जल्द किया जाएगा हल
वहीं वॉर्ड 88 से आम आदमी पार्टी के पार्षद नीरज आहूजा बूटा ने कहा कि यह अवैध कब्जे उनके पार्षद बनने से पहले के हैं। जिसके बारे में कई बार शिकायत भी की जा चुकी है। कब्जे हटाए जाते है और फिर लग जाते हैं। वेंडिंग जोन तैयार किया जा रहा है, इन रेहड़ी वालों को वहीं पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।
रेहड़ी वालों को मुहैया होगी साइट
हल्का नॉर्थ के विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा ने कहा कि गांधी नगर मार्केट में लगी रेहड़ी वालों को साइट दी जाएगी। जब उन्हें इलेक्ट्रानिक मार्केट में तहबाजारी द्वारा एक्शन लेने और गांधी नगर में कार्रवाई न करने का सवाल पूछा तो विधायक बग्गा ने कहा कि लिस्ट तैयार की जा रही है। जल्द उन्हें वहां से हटाकर अलग जगह अलॉट होगी।