चंडीगढ़, 28 अगस्त:
पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री एस. गुरमीत सिंह खुडियां ने कहा कि खरीफ खरीद सीजन की तैयारी करते हुए पंजाब सरकार राज्य भर की अनाज मंडियों से धान का एक-एक दाना खरीदने के लिए व्यापक व्यवस्था कर रही है।
एस. खुडियां ने पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन एस. हरचंद सिंह बरसट के साथ गुरुवार को यहां किसान भवन में कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और पंजाब मंडी बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ खरीफ फसल की सुचारू खरीद के लिए राज्य की तैयारियों की समीक्षा की।
गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार सभी अनाज मंडियों में नमी माप को मानकीकृत करने के लिए पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) के कैलिब्रेटेड नमी मीटर स्थापित करेगी, इसके अलावा मंडियों और खरीद केंद्रों में साफ-सफाई, पीने योग्य पानी, शेड और बिजली जैसे आवश्यक बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करेगी ताकि धान की खरीद को सुचारू रूप से किया जा सके।
बैठक के दौरान, श्री गुरमीत सिंह खुडियाँ ने मुख्य कृषि अधिकारियों (सीएओ) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति की समीक्षा भी की। कृषि विभाग के प्रशासनिक सचिव डॉ. बसंत गर्ग ने सीएओ को इस चुनौतीपूर्ण समय में किसानों की सहायता के लिए सक्रिय कदम उठाने के निर्देश दिए।
उन्होंने किसानों को सूखी फसलें मंडियों में लाने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता पर भी बल दिया, ताकि उन्हें अपनी उपज बेचने में किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।
पंजाब मंडी बोर्ड के सचिव श्री रामवीर ने बताया कि खरीद सीजन के दौरान किसानों की सहायता के लिए अनाज मंडियों में बिजली, शेड, शौचालय और स्वच्छ पेयजल सहित पर्याप्त सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड के फील्ड स्टाफ को तैनात किया गया है।
निदेशक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले श्री वरिंदर कुमार शर्मा ने बैठक में बताया कि आवश्यक 5.40 लाख गांठ बारदाना में से लगभग 3.50 लाख गांठें प्राप्त हो चुकी हैं, तथा शेष गांठें मध्य सितम्बर तक प्राप्त होने की उम्मीद है।