सैनी सरकार को लगातार चुनौती दे रहे ‘खाकी’ से बेखौफ गैंगस्टर-शूटर

सैनी सरकार को लगातार चुनौती
मुठभेड़ में जख्मी बदमाश अस्पताल में और उससे पूछताछ करती पुलिस टीम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भिवानी में शराब ठेके पर फायरिंग
सेल्समैन पर चलाई गोली ग्राहक को लगी; धमकी- ठेका बंद कर, नहीं तो तू पहला दुश्मन

हरियाणा,,,  28 अगस्त। सूबे की भाजपा सरकार के लिए गैंगस्टर और शूटर सिरदर्द बने हैं। पुलिस से बेखौफ बदमाश हरियाणा में खासतौर पर रंगदारी के लिए कारोबारियों को धमकाने, हमला करने से गुरेज नहीं कर रहे।
ताजा मामला भिवानी के गांव मंढाना स्थित शराब ठेके पर फायरिंग करने का है। बाइक पर आए दो बदमाशों शराब ठेके पर पहुंचकर सेल्समैन पर फायरिंग की, हालांकि वो बाल-बाल बच गया। वहीं शराब लेने पहुंचे एक ग्राहक को गोली लग गई। इस मामले में भिवानी के गांव मंढाना निवासी बिजेंद्र ने मुंढाल पुलिस चौकी में शिकायत दी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके गांव में गोहाना का मंजीत शराब ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता है। बीती शाम उनका भतीजा प्रदीप ठेके पर आया, उसी समय गांव मंढाना निवासी एक व्यक्ति का फोन आया। उसने धमकी दी कि इस ठेके को बंद कर दे, नहीं तो तू पहला दुश्मन होगा। बिजेंद्र के मुताबिक रात ठेके पर गांव का ही रोहताश शराब लेने आया। तभी बाइक पर दो युवक आए। एक बाइक पर बैठा रहा और दूसरे ने पिस्तौल से फायर किए। वह नीचे बैठकर बच गए। जबकि शराब लेने आया रोहताश गोली लगने से घायल हो गया। फायरिंग के बाद हमलावर भाग गए।
पंजाब से हरियाणा हमला करने गया बदमाश :
दूसरा मामला कुरुक्षेत्र के लाडवा इलाके में बकाली गांव का है। यहां सीआईए टीम ने शराब ठेके पर फायरिंग का प्रयास करने वाले बदमाश को काबू करने को दबिश दी। पुलिस टीम को देखकर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पांव में जा लगी, जिससे वह जख्मी हो गया। उसकी पहचान पंजाब के मानसा जिले के सिंहवाल गांव के हरविंद्र सिंह के रूप में हुई। जो अपने एनआरआई दोस्त के कहने पर लाडवा के एक शराब ठेके पर फायरिंग करने के प्रयास में घूम रहा था। जैसे ही वह ठेके पर हमला करने वाला था तो ठेकेदार का सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ने भागा तो वह अपने दोस्त के साथ कार से भाग निकला था।