अब सबकी नजर आरोपी राजनेता और महिला अधिकारी, निगम दफ्तरों से लेकर क्लबों तक चर्चाओं पर
लुधियाना,,,, 27 अगस्त। महानगर के नगर निगम में एक महिला कर्मचारी के साथ कथित तौर पर एक युवा राजनेता द्वारा अश्लील हरकत का मामला अब भी चर्चा में है। अब नई चर्चा सामने आई कि आरोपी राजनेता ने कर्मचारी नहीं, बल्कि एक महिला अधिकारी के साथ यह हरकत की थी।
बताते हैं कि अब निगम के दफ्तरों से लेकर शहर के क्लबों तक अब यही चर्चा हो रही है कि आखिर आरोपी राजनेता कौन था ? साथ ही लोग यह सुरागकशी भी कर रहे हैं। पुरानी चर्चाओं के मुताबिक महिला अधिकारी के ‘सम्मान’ पर जब युवा राजनेता ने हाथ डाला था तो वह किसी बहाने से अपना बचाव कर वहां से चली गई थीं। यह मुद्दा नगर निगम में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा यह भी रही कि युवा राजनेता के कई पारिवारिक मेंबर राजनीति में एक्टिव हैं। लिहाजा, यह मामला सियासी गलियारों में भी चर्चा में रहा। अब लोग हैरानी से चर्चा कर रहे हैं कि लुधियाना जिले में तीन मंत्री और छह सत्ताधी आप विधायक है। फिर भी मामले को कथित तौर पर दबा दिया। चर्चा है कि युवा राजनेता की जानकार जिस महिलाकर्मी ने अधिकारी को वहां बहाने से फाइल लेकर भेजा था। अब भी यही चर्चा हो रही है कि यह मामला करीब 2 महीने पहले का है। पीड़ित महिला अधिकारी को डराकर मामला दबाने का प्रयास किया गया। युवा राजनेता की ऊंची पहुंच बताकर दबाव बनाया था।