गुरुग्राम पुलिस ने फाजिलपुरिया के कत्ल का प्लान बना रहे 5 शार्पशूटर मुठभेड़ में दबोचे, चार के गोलियां लगीं
चंडीगढ़,,, 27 अगस्त। पंजाब के नामी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की तर्ज पर बॉलीवुड गायक का पांच शार्पशूटर पीछा कर रहे थे। हालांकि गुरुग्राम एसटीएफ और हरियाणा पुलिस की एक संयुक्त टीम ने हमले की साजिश नाकाम कर पांचों शूटरों को घेर लिया। पटौदी रोड पर मुठभेड़ में चार बदमाशों को गोली लगी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि पांचवा बदमाश घेरकर दबोच लिया।
पुलिस के मुताबिक ये शूटर गैंगस्टर रोहित सरधानिया और दपक नांदल के लिए काम करते थे। सिंगर फाजिलपुरिया के फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या में भी शामिल थे।
आरोपियों में झज्जर निवासी विनोद पहलवान, सोनीपत निवासी पदम उर्फ राजा, शुभम उर्फ काला, गौतम उर्फ गोगी और आशीष उर्फ आशु शामिल हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि शूटर्स फाजिलपुरिया पर हमला करने की नीयत से वजीरपुर गांव के पास मौजूद हैं। पुलिस ने उनकी इनोवा रोकने का प्रयास किया तो शूटरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीमों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की।