Listen to this article
27 अगस्त- लाडवा-रादौर मार्ग पर बड़शामी गांव के नजदीक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि चालक कार में बुरी तरह फंस गया और ज्यादा चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान सतबीर निवासी सिरमौर (हिमाचल) के रूप में हुई है। वह सुबह करीब तीन बजे कार से लाडवा की ओर आ रहा था, तभी बड़शामी के पास उसकी कार दो ट्रकों के बीच फंस गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील वत्स टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो दोनों ट्रकों के बीच से कड़ी मशक्कत कर कार और उसमें से चालक को निकाला गया। उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं ट्रकों व कार को हटाने के लिए भी जेसीबी मशीन मंगानी पड़ी। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस रखवा दिया गया और मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा किस वजह से हुआ।