मंडी गोबिंदगढ़,, 26 अगस्त-। श्री बावा लाल दयाल संकीर्तन मंडल द्वारा लाल दवारा सत्संग भवन गुरु नानक कॉलोनी मंडी गोबिंदगढ़ में श्री ध्यानपुर धाम के देवाचार्य श्री श्री 1008 राम सुंदरदास जी महाराज के आशीर्वाद से मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दर्शन लाल भाटिया की अध्यक्षता में चानने दिनों में दूज पर मंदिर प्रांगण में संगीतमय संकीर्तन किया गया । जिसमें मंदिर पुजारी पंडित बद्री प्रसाद ने मुख्य यजमान श्रीमति संगीता महाजन एवं सुनील महाजन परिवार द्वारा श्री गणेश, नवग्रहों और श्री बावा लाल दयाल जी महाराज की पूजा अर्चना उपरांत ज्योति प्रचंड करवाकर संकीर्तन आरम्भ करवाया । इस मौके श्री बावा लाल दयाल संकीर्तन मंडल की चेयरमैन ऊषा क्वात्रा की रहनुमाई में दूज का संगीतमय संकीर्तन करवाया गया । जिसमें ऊषा क्वात्रा, मीनू अरोड़ा, प्रिय कुमार, गुड़िया, विकास अरोड़ा बावा और दविंदर सचदेवा ने सतगुरु श्री बावा लाल दयाल जी महाराज का गुणगान किया । मुख्य भजन मेरा सुहागना विच हो गया नाम ग़ुराँ ने मेरी बांह फड़ लई, गुरु हूंदे रूप रब दा, गुरु मेरी पूजा, किस्मत वालों को मिलता है बाबा तेरा दरबार, हाथी घोड़े पालकी जय जय बावा लाल की भजन पर भगत मस्ती में झूमने नाचने लग गए । महासचिव नरिंदर भाटिया ने बताया कि हर महीने पावन दूज मनाई जाएगी । आरती अरदास उपरांत आई संगत में लंगर बरताया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष दर्शन लाल भाटिया, उपाध्यक्ष सुभाष भारती, महासचिव नरिंदर भाटिया, कोषाध्यक्ष विजय भारती, अमित अरोड़ा, प्रदीप भारती, विकास अरोड़ा बावा, दविंदर सचदेवा, राकेश कुमार, अनिल भाटिया बंटी, सतीश भाटिया, संदीप दत्ता, अमित क्वात्रा, संजीव दत्ता, विजय क्वात्रा, ऊषा क्वात्रा, रेखा भारती, नीलम भाटिया, वीणा अरोड़ा, प्रिय कुमार, गुड़िया, मोनिका भाटिया, मीनू अरोड़ा, पूनम माटा, सीमा मदान, दर्शना रानी भाटिया, पूनम भारती, अंजली, प्रीति, निशा अरोड़ा, कनिका घावरी, पारुल, मायरा भाटिया, परमजीत, कांता रानी, जसबीर कौर, निशा भाटिया, वीना क्वात्रा, रिद्धि भाटिया, मिली भाटिया, कृतिका भाटिया, किरण क्वात्रा, इत्यादि के इलावा आस पास इलाके के प्रभु प्रेमी शामिल हुए।
