गुरुग्राम में बीटेक की छात्रा ने सुसाइड किया, हॉस्टल में फंदे पर लटकी मिली, मौसा बोले- ये मर्डर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गुरुग्राम 26 अगस्त। गुरुग्राम में बीटेक की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। उसका शव BML मुंजाल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में फंदे से लटका हुआ मिला। मृतका की पहचान राजस्थान के अलवर की रहने वाली भूमिका (19) के रूप में हुई है। सोमवार रात वह अपनी एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थी। बीच में ही कमरे पर आकर उसने फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। भूमिका के मौसा ने आरोप लगाया है कि जिस हालत में वह लटकी हुई मिली, उससे शक होता है कि यह सुसाइड नहीं, बल्कि मर्डर है। उसके पैर 4 इंच तक मुड़े हुए थे और पैर के तलवे जमीन पर टिके हुए थे। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की। उधर, परिवार वालों की मांग पर पुलिस अब डॉक्टरों के बोर्ड से छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। पुलिस का कहना है कि अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पार्टी को बीच में छोड़कर आई

बिलासपुर थाने के जांच अधिकारी बिजेंद्र ने बताया कि सोमवार रात हॉस्टल में थर्ड ईयर की छात्रा भूमिका की एक फ्रेंड का बर्थडे था। 10 बजे वह अपनी रूम पार्टनर शांभवी निवासी बिहार के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने गई थी। भूमिका बर्थडे पार्टी खत्म होने से पहले करीब 12 बजे अपने रूम पर लौट आई।

Leave a Comment

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान