25 अगस्त 2025/ लुधियाना श्री राम सेवा संघ द्वारा गली नंबर 12 अंबेडकर नगर में श्री रामचरित मानस के पाठ में प्रवचन करते हुए कथावाचक पंडित अवधेश पांडे जी ने कहा की श्री रामचरितमानस के पाठ करके एवं पथ को श्रवण करके जीवन जीने की कला सहज ही प्राप्त हो जाती है । श्री रामचरितमानस के पाठ से श्री राम जी के आदर्श पर चलने की सीख प्राप्त होती है l श्री रामायण जी के पाठ से जीवन में पुत्र का पिता के साथ, पिता का पुत्र के साथ, राजा का प्रजा के साथ, भाई का भाई के साथ ,पति का पत्नी के साथ ,शत्रु का शत्रु के साथ, मित्र का मित्र के साथ, जीवन में कैसा व्यवहार होना चाहिए यह हमें प्रभु राम जी के आदर्श से सीखने को मिलता है और यह शिक्षा में रामायण जी के पाठ करने से पाठ श्रवण करने से ही प्राप्त होगा इसलिए नित्य रामायण जी के पाठ करना चाहिए । श्री रामायण जी के पाठ से लोक भी बनता है परलोक भी बनता है। श्री रामायण जी के पाठ बहुत ही सरल है इसीलिए पूरे संसार में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास महाराज द्वारा कृत श्री रामचरितमानस के पाठ एवं कथाएं जन-जन में प्रचलित है। इस अवसर पर महीप सिंह ठाकुर अवध प्रकाश पांडे निर्मल कुमार कुशवाहा लल्लन कुमार आनंद बहादुर सिंह रोशन सिंह अमरनाथ त्रिपाठी अनिल तिवारी रामनरेश प्रजापति देव बक्स सिंह मनोज चौधरी मिथिलेश शुक्ला घर रमन झा रामाश्रय सिंह सुरेंद्र सिंह रोहित सिंह हर्ष तिवारी आदि उपस्थित रहे
