मोहाली में पुलिस एनकाउंटर: बदमाश ने पुलिस पर चलाई गोलियां, जवाबी फायरिंग में घायल, लूटी थी आई-20 कार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

25 अगस्त-

मोहाली के खरड़ सदर थाने के अंतर्गत पड़ते एरिया में मुठभेड़ दौरान कार लूट का आरोपी घायल हुआ है। आरोपी की पहचान भूपिंदर सिंह के रूप में हुई है। कुछ दिन पहले भूपिंदर ने अपने तीन साथियों सहित आई-20 कार लूटी थी। तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही मलेरकोटला से गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने कार लूट के एक आरोपी को पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी। आरोपी बाइक पर सवार था और उसने पुलिस को देखते ही गोलियां चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जो लुधियाना का रहने वाला है। वहीं चौथा आरोपी भूपिंदर सिंह को आज एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया है। पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 17 अगस्त लांडरा-सरहिंद रोड पर स्थित चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस (सीजीसी) झंझेड़ी के दो कर्मचारियों के साथ इन चार आरोपियों ने कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने 17 अगस्त रात 10 बजे हथियारों के दम पर सीजीसी झंजेड़ी के कर्मचारी तारा सिंह और तुषार शर्मा से उनकी आई-20 लूटी थी। चारों बदमाश स्विफ्ट कार पर सवार थे।

Leave a Comment

डॉ. बलबीर सिंह ने कपूरथला और अमृतसर में ‘ड्रग्स का उपयोग करने वाली महिलाओं के लिए वन स्टॉप इंटीग्रेटेड प्रोग्राम’ शुरू किया पायलट चरण की सफलता पर सभी जिलों में कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग और पंजाब पुलिस का संयुक्त सहयोग है