चर्चा, बहुचर्चित लैंडग्रेबर मड़िया और बेटे को पुलिस ने लिया हिरासत में, कई राजनेता इन्हें बचाने को कर रहे भागदौड़
लुधियाना, 25 अगस्त। महानगर के सबसे पुराना व प्रतिष्ठित न्यू हाईस्कूल स्कूल अब लगातार सुर्खियों में है। इसकी मैनेजमेंट कमेटी के पूर्व प्रेसिडेंट सुनील मड़िया और मौजूदा प्रेसिडेंट व उनके बेटे सनी मड़िया को हैबोवाल पुलिस ने एक गंभीर अपराधिक मामले में आरोपी होने के कारण जांच में शामिल किया है। सूत्रों के अनुसार बहुचर्चित लैंड-ग्रेबर कहलाने वाले मड़िया पिता-पुत्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि पुलिस ने अधिकारिक पुष्टि नहीं की।
यहां काबिलेजिक्र है कि इससे पहले थाना डिवीजन आठ की पुलिस ने नगर निगम की संपत्ति की सील तोड़ने के आरोप में सुनील मड़िया को गिरफ्तार किया था।
यह है मामला : दरअसल न्यू हाईस्कूल स्कूल के लिए आवंटित जमीन के व्यवसायिक इस्तेमाल के सिलसिले में सराभा नगर थाने में मड़िया के खिलाफ मामला दर्ज एक मामले में गवाह को धमकाने के तीन महीने पुराने मामले में दोनों को जांच में शामिल कर लिया है। दरअसल न्यू हाई स्कूल एलुमिनाई एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एडवोकेट करण चावला की शिकायत पर 4 मई को मड़िया पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
चावला ने शिकायत में आरोप लगाया था कि स्कूल की प्रबंधन समिति के तत्कालीन प्रेसिडेंट सुनील मड़िया ने झूठे दस्तावेज तैयार कर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की जमीन हड़प ली है। उन्होंने स्कूल की जमीन लीज पर देने और बेचने के समझौते कर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की शर्तों का उल्लंघन किया है। इस संबंध में 8 जनवरी को थाना डिवीजन 5 थाने में मड़िया के खिलाफ एफआईआर हुई थी। एडवोकेट चावला के मुताबिक इस मामले में वह भी गवाह हैं। मड़िया को जब यह पता चला तो उन्हें एक विदेशी वॉट्सऐप नंबर से बयान वापस लेने को धमकी भरे कॉल आने लगे। साथ ही उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर उनके अश्लील वीडियो भी तैयार कर कहा कि वह इनको सोशल मीडिया पर वायरल करेगा।
वहीं, हैबोवाल पुलिस स्टेशन के एसएचओ जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मड़िया और उनके बेटे को जांच में शामिल होने के लिए कहा है। इससे पहले, थाना डिवीजन 8 की पुलिस ने 17 अगस्त को मड़िया को लुधियाना नगर निगम द्वारा सील एक संपत्ति में कथित रूप से जबरन घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
———-