एक्सपोर्ट मार्किट में बढ़ेगा फोकस |
लुधियाना/यूटर्न/24 अगस्त। पंजाब के बिजनेस-हब लुधियाना से जुड़ी प्रमुख टैक्सटाइल कंपनी स्पोर्टकिंग इंडिया ने महत्वपूर्ण पहल की है। कंपनी ने टैक्सटाइल सैक्टर में यार्न कपैसिटी को बढ़ावा देने को एक हजार करोड़ के ग्रीनफील्ड का विस्तार करने की घोषणा की है।
ग्रुप सीएमडी मुनीश अवस्थी के नेतृवत में कंपनी ने वैश्विक स्तर पर कारोबार की अनिश्चिताएं के बावजूद ईस्टर्न एस्टेट उड़ीसा में १ हजार करोड़ के निवेश से 1.5 लाख स्पिंडल को बढ़ाने की योजना बनाई है।
ग्रुप द्वारा लिया गया यह फैंसला अब तक के लिए गए महत्वपूर्ण फैंसलों में से एक है। स्पोर्टकिंग का यह कदम कंपनी की आंतरिक फ्लेक्सीबिलटी एवं गारमेंट सैक्टर के अच्छे भविष्य में विश्वास का प्रमाण है। जानकारी अनुसार वर्तमान समय में कंपनी 3.79 लाख स्पिंडल्स के साथ 95% की कपैसिटी पर काम कर रही है जबकि नए निवेश के साथ कंपनी 40%कपैसिटी
बढ़ाने का लक्ष्य रखती है। कंपनी नया निवेश आंतरिक स्रोत्रों के जरिए करीब डेढ़ साल में पूरा करने का लक्ष्य रखती है। कंपनी की नई एक्सपेंशन पोर्ट्स के नजदीक होने से भविष्य में कंपनी की एक्सपोर्ट्स मार्किट में मजबूत ग्रिप के संकेत दे रही है। चालू वित्तय वर्ष 2026 की बात करें तो कंपनी पहले ही करीब 586 करोड़ रु की सालाना टर्नओवर के साथ एक्सपोर्ट में लगातार 18% की ग्रोथ बनाए हुए है। ऐसे कदम भविष्य कंपनी की टैक्सटाइल इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ की तरह इशारा कर रहे है।