श्री बावा लाल दयाल मंदिर में पावन दूज पर होगा संगीतमय संकीर्तन ।

बावा लाल दयाल मंदिर में पावन दूज पर होगा संगीतमय संकीर्तन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

24 अगस्त-

मुकेश घई   श्री बावा लाल दयाल ट्रस्ट द्वारा लाल दवारा सत्संग भवन गुरु नानक कॉलोनी मंडी गोबिंदगढ़ अध्यक्ष दर्शन लाल भाटिया की अध्यक्षता में बैठक रखी गई । जिसमें सर्वसम्मति पारित किया गया कि प्रत्येक माह चानने दिनों में दूज पर मंदिर प्रांगण में संगीतमय संकीर्तन किया जाएगा । भाटिया जी ने बताया कि इस माह पावन दूज पर संगीतमय संकीर्तन श्री बावा लाल दयाल संकीर्तन मंडल द्वारा 25 अगस्त शाम 7 बजे से 9 बजे तक किया जाएगा । आरती अरदास उपरांत लंगर का आयोजन भी किया जाएगा । इस बैठक में अध्यक्ष दर्शन लाल भाटिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश मित्तल, उपाध्यक्ष सुभाष भारती, महासचिव नरिंदर भाटिया, कोषाध्यक्ष विजय भारती और ऊषा क्वात्रा इत्यादि शामिल हुए।

डॉ. बलबीर सिंह ने कपूरथला और अमृतसर में ‘ड्रग्स का उपयोग करने वाली महिलाओं के लिए वन स्टॉप इंटीग्रेटेड प्रोग्राम’ शुरू किया पायलट चरण की सफलता पर सभी जिलों में कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग और पंजाब पुलिस का संयुक्त सहयोग है