अब पंजाब में मानसूनी कहर ! पठानकोट में बारिश का तांडव, बाढ़ आने से ढहकर बह गया मकान

पठानकोट में बारिश का तांडव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article
पठानकोट में भारी बारिश से मची तबाही

हाई-अलर्ट : खाली कराए गांव, उफान पर उज्ज दरिया, लोगों में दहशत और प्रशासन मुस्तैद

पंजाब,  24 अगस्त। पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के चलते पंजाब भी मानसूनी-कहर जारी है। पठानकोट में भारी बारिश के वजह से नदियां उफान पर हैं। पठानकोट के बॉर्डर क्षेत्र में उज्ज और जलालिया दरिया के उफान पर होने के चलते गांव मंगाल को जोड़ने वाली सड़क टूटी गई।
जानकारी के मुताबिक पठानकोट के कंडी क्षेत्र में धार कलां के निकट फर्शी खड्ड में बाढ़ आ गई है। पहाड़ी क्षेत्र का पानी फर्शी खड्ड में आ रहा है, जिसका रौद्र रूप देख लोग दहशत में हैं। वहीं, पठानकोट के गांव कोठे मनवाल और खानपुर के बीच खड्ड के पानी के तेज बहाव में दो मंजिला घर ताश के पत्तों की तरह ढहकर बह गया। हद ये कि सड़कें तक ढह गई हैं।
सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट :
मौसम विभाग ने पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, रोपड़ और मोहाली के लिए चेतावनी जारी की है। वहीं पठानकोट में शनिवार रात के लगातार बारिश होती रही। यहां चक्की खड्ड में पानी का स्तर बढ़ जाने की वजह से साथ लगते वार्ड नंबर-12 के सैली कुलियां क्षेत्र को खाली कराया गया है। पठानकोट-चंबा डल्होजी नेशनल हाईवे से पानी गुजरता देख लोग दहशत में है। इसी वजह से हाईवे पर ट्रैफिक जाम रहने से कई किमी तक वाहनों की कतारें लगी हुई रहीं। वहीं दूसरी तरफ जलालिया दरिया का पानी खेतों तक पहुंच गया। गांवों को जोड़ने वाली सड़कें टूट गई हैं। कंडी क्षेत्र में छोटी धार से बड़ी धार के बीच नेशनल हाईवे 154-ए पर भूस्खलन हुआ। इसके अलावा पठानकोट-जुगयाल में भी लैंड स्लाइडिंग होने से यातायात प्रभावित हुआ है।

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान