सर्वखाप पंचायत ने साधा निशाना, अगर फिल्मी-अभिनेत्री श्रीदेवी को राजकीय सम्मान तो मलिक को क्यों नहीं ?
रोहतक, 24 अगस्त। भूतपूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के निधन के बाद, केंद्र सरकार द्वारा राजकीय सम्मान ना मिलने पर सर्वखाप और सर्व किसान संगठनों में रोष है। उन्होंने गांव खरावड़ में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मलिक को याद करने के साथ केंद्र सरकार व भाजपा को जमकर आड़े हाथों लिया।
जानकारी के मुताबिक इस सभा में छह गांवों के खाप प्रतिनिधि और सर्वखाप सदस्यों ने भूतपूर्व राज्यपाल को श्रद्धासुमन अर्पित किए। धनखड़ खाप के प्रधान और सर्वखाप कोआर्डिनेटर डॉ. ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि अभिनेत्री श्रीदेवी को नशे की हालत में मृत्यु के बाद भी तिरंगे में लिपटाकर सम्मानित किया गया। जबकि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को यह सम्मान नहीं मिला। यह सम्मान केंद्र सरकार की तरफ से मिलना चाहिए था, लेकिन इसे नहीं दिया गया। मलिक को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके अधूरे काम को पूरा किया जाए।
धनखड़ ने आरोप लगाया कि सरकार का काम आपस में लड़ाना है। गांव कारोर के सरपंच महिपाल ने बताया कि सरकार ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सम्मान नहीं दिया, लेकिन समाज ने उन्हें राजकीय सम्मान से भी बड़ा सम्मान देने का काम किया। मलिक ने किसानों की आवाज पीएम मोदी के सामने उठाई तो उन्होंने सम्मान देने से मना कर दिया। सरपंच महिपाल ने बताया कि 14 सितंबर को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में राष्ट्रीय स्वाभिमान सम्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भूतपूर्व राज्यपाल मलिक ही नहीं, बल्कि किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों, पहलगाम व पुलवामा में हुए आतंकी हमलों में मारे लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।