अमृतसर, 23 अगस्त : केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान “युद्ध नशियां दे विरुद्ध” के तहत नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए वार्ड नंबर 58 के क्षेत्र अखाड़ा निर्वाणसर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नशो के विरुद्ध छेड़े गए युद्ध के सार्थक परिणाम निकल रहे हैं।उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा भारी मात्रा में हेरोइन जब्त करके तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि
इतनी भारी ड्रग्स रिकवरी पहले कभी नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू की है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन पुलिस द्वारा ड्रग नेक्सस को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नशों की सप्लाई लाइन को पूरी तरह से तोड़ दिया जाएगा। विधायक डॉ गुप्ता द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी को नशो के विरुद्ध शपथ भी दिलवाई गई।उन्होंने स्थानीय लोगों, युवाओं को नशे से दूर रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि नशा लेने वालों का डीएडिक्शन सेंटर में इलाज करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “युद्ध नशियां दे विरुद्ध” अभियान के तहत सभी लोगों का सहयोग अति आवश्यक है। विधायक
डॉ गुप्ता ने कहा कि इस अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर 98236-00007, 9779100200 शुरू की गई, जिस पर कोई भी व्यक्ति नशा तस्करी से जुड़ी जानकारी दे सकता है। उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। इस अवसर पर पार्षद जरनैल सिंह ढोड , एनपी सिंह ढोड, थाना कोतवाली पुलिस के प्रभारी हरमन जीत सिंह बल और भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद थे।