मोहाली के बलौंगी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि, रो पड़े नामी कलाकार तक
मोहाली, 23 अगस्त। पंजाबी फिल्मों में कॉमेडी-किंग रहे डॉ.जसविंदर भल्ला का आज मोहाली के बलौंगी श्मशान घाट
में अंतिम संस्कार किया गया। जहां पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के नामी कलाकार, दिग्गज राजनेता और प्रशंसक बड़ी संख्या में उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।
यहां गौरतलब है कि डॉ.भल्ला के बेटे पुखराज ने उनको मुखाग्नि दी। इस दौरान नामी फिल्मी कलाकार गिप्पी ग्रेवाल और बीनू ढिल्लों तो रो पड़। जबकि तमाम प्रशंसकों की आंखें नम रहीं। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल, एक्ट्रेस नीरू बाजवा, हास्य कलाकार बीएन शर्मा, पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी भल्ला को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। भीड़ को संभालने के लिए श्मशान घाट पर पुलिस के कड़े इंतजाम किए गए थे।
यहां काबिलेजिक्र है कि डॉ. भल्ला का शुक्रवार सुबह 65 साल की उम्र में ब्रेन स्ट्रोक से निधन हुआ था। उनका जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना के दोराहा कस्बे में हुआ था। उनके निधन के बाद सीएम भगवंत मान भी मोहाली स्थित उनके निवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। उनके अलावा टूरिज्म एंड कल्चर मिनिस्टर तरनप्रीत सिंह सोंध, आप विधायक गज्जन माजरा, शिअद प्रवक्ता डॉ.दलजीत सिंह चीमा समेत विभिन्न दलों के नेता, कलाकारों और अनगिनत प्रशंसकों ने डॉ.भल्ला के निवास और श्मशानघाट पहुंचकर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए।
———–