चंडीगढ़ : ट्राई-सिटी के इंडस्ट्रियल एरिया में सिफ्ट सिटी बनाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गुजरात की गिफ्ट सिटी की तर्ज पर बनेगा हाईटेक फाइनेंस- हब, चंडीगढ़ को मिलेगी नई पहचान

चंडीगढ़, 23 अगस्त। ट्राई सिटी को अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फाइनेंशियल और टैक्नोलॉजी हब बनाने की दिशा में बड़ी पहल हुई है। चंडीगढ़ प्रशासन ने इंडस्ट्रियल एरिया फेज-तीन में सिफ्ट सिटी यानि चंडीगढ़ इंटरनेशनल फाइनेंशियल टैक-सिटी बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है।

यहां गौरतलब है कि गुजरात की गिफ्ट-सिटी की तर्ज पर चंडीगढ़ को नई पहचान मिलेगी। जानकारी के मुताबिक यूटी प्रशासन ने इस प्रोजेक्ट के लिए कंसल्टेंट नियुक्त कर दिया है। उद्योग सचिव निशांत कुमार यादव के मुताबिक, 30 नवंबर तक डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानि डीपीआर तैयार करने का लक्ष्य है, ताकि आगामी बजट में इसकी घोषणा हो सके। उद्योग-जगत के जानकार मान रहे हैं कि अगर इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल जाती है तो यह महत्वपूर्ण कदम होगा।

————-

Leave a Comment