मोहाली 23 अगस्त। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह पीडीएस (जन वितरण प्रणाली) के तहत लोगों के राशन कार्ड काट रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की स्कीमों के नियम पंजाब के लिए अलग हैं, लेकिन केंद्र इन नियमों को नजरअंदाज कर रही है।सीएम ने बताया कि उनकी रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार 8 लाख 2 हजार 994 राशन कार्ड काट रही है, जिससे लगभग 32 लाख लोग मुफ्त राशन लेने से रह जाएंगे। भगवंत मान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पहले वोट चोर थे, अब राशन चोर भी बन गए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि पंजाब सरकार किसी का राशन छीनने नहीं देगी।
किसी के पास कार, तो कटेगा राशन कार्ड
सीएम ने कहा कि राशन कार्ड काटने का क्राइटेरिया भी इन्होंने रखा है। जिसमें अगर आपके पास चार पहिया वाहन हैं, 25 लाख से अधिक टर्नओवर है, ढाई एकड़ से अधिक जमीन है, या आप सरकारी नौकरी करते हो, तो राशन कार्ड कट जाएगा।
केंद्र को पंजाब का कल्चर नहीं पता
सीएम ने सवाल उठाया कि कभी एक भाई सरकारी नौकरी पर लग जाता है। सरकारी नौकरी पर लगने के बाद वे शहर शिफ्ट हो जाता है। बाकी परिवार के सदस्यों का क्या होगा। जिसके नाम पर कार्ड बना हुआ है, अगर कार्ड धारक के पास कार है तो अन्य का क्या कसूर है। आप सारे परिवार को भूखा मारेंगे। जब तक भगवंत मान सीएम हैं, तब तक एक भी कार्ड कटने नहीं देंगे।
अभी तक 1.53 करोड़ लाभार्थियों को मिल रहा राशन
सीएम ने कहा कि अभी तक 1 करोड़ 53 लाख लाभपात्रियों को राशन बांटा जा रहा है। पर, ये कहते हैं कि इनमें कई नकली हैं। पंजाब सरकार ने 1 करोड़ 29 लाख को वेरिफाई कर लिया है, बाकी का समय तो दें। ये कैसे कार्ड काट सकते हैं। हम केंद्र सरकार को 6 महीने के समय के लिए लिख रहे हैं। ये पहले खुद स्कीम लाते हैं। जिसमें पहले चूल्हा देते हैं, फिर घर बनाने की स्कीम देते हैं और बाद में कहते हैं कि आपके पास चूल्हा है और घर है, आप इस स्कीम के लिए नहीं हैं।
—
