लुधियाना में पीएयू के प्रोफेसर रहे भल्ला ने मोहाली में अंतिम सांसें लीं, सीएम मान ने निधन पर जताया अफसोस
लुधियाना, मोहाली, 22 अगस्त। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडी के बादशाह कहलाने जसविंदर भल्ला का शुक्रवार तड़के 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। प्रोफेसर डॉ. जसविंदर भल्ला को 20 अगस्त को ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें मोहाली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीती रात से उनकी तबियत ज्यादा खराब थी। आज तड़के करीब चार बजे उन्होंने अंतिम सांसें लीं।
परिजनों के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार मोहाली में 23 अगस्त दोपहर एक बजे किया जाएगा। डॉ.भल्ली की बेटी 10 दिन पहले ही यूरोप गई थीं। पिता के निधन के बाद अब वे लौट रही हैं। जबकि उनके बेटे घर पर ही हैं। यहां बता दें कि जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई, 1960 को लुधियाना के दोराहा में हुआ था। उन्होंने 1988 में ‘छणकाटा 88’ प्रोग्राम से कॉमेडियन के रूप में करियर शुरु किया था। इसके बाद फिल्म ‘दुल्ला भट्टी’ में एक्टर भी बने। फिर पंजाबी की कई हिट फिल्मों में काम किया।
डॉ.भल्ला लुधियाना स्थित पीएयू में प्रोफेसर रहे और यूनिवर्सिटी के ब्रांड एंबेसडर भी बने। उन्होंने कृषि तकनीक और साहित्य के जरिए किसानों को जागरूक करने की खास मुहिम चलाई। अपने शानदार अभिनय से लाखों-करोड़ों दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले भल्ला ने कैरी ऑन जट्टा, नौकरी व्होटी दा जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाई थी।
बोले सीएम मान, छणकाटे की छणकार बंद होने से मन बेहद दुखी :
उनके निधन की खबर से पंजाबी सिनेमा जगत के कलाकार और उनके प्रशंसक बेहद दुखी हैं। सुबह से ही उनके मोहाली स्थित आवास पर फिल्मी हस्तियों और चाहने वालों का तांता लगा रहा। कभी खुद नामचीन कॉमेडियन रहे पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी जसविंदर भल्ला के निधन पर बेहद जज्बाती होकर दुख जताया कि उनका अचानक इस दुनिया से चले जाना दुखद है। छणकाटे की छनकार के बंद होने से मन दुखी है। चाचा चतरा हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।
——–
——–