ट्रक ने दो गाडिय़ों को मारी टक्कर, बलटाना रोड पर एक घंटे तक लगा जाम गुस्साए कार वालों ने ट्रक चालक को पीटा, तोड़े शीशे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर ,चंडीगढ़, 21 अगस्त।

बलटाना रामलीला ग्राउंड में एक ट्रक ने दो गाडिय़ों को टक्कर मार दी। ट्रक ड्राइवर की पहचान सोहन सिंह सोनू के रूप में हुई है। वह यूपी के भगवानपुरा जिला से फेना डिटरजन पाउडर से भरा ट्रक लेकर बलटाना आया था। उसने की इसकी डिलीवरी रामलीला ग्राउंड में करनी थी। बुधवार सुबह 1 बजे जब वह रामलीला ग्राउंड के पास पहुंचा तो उसने एक क्रेटा गाड़ी को ड्राइवर साइड से टक्कर मार दी। क्रेटा गाड़ी में प्रिंस नाम का युवक सवार था जिसने ट्रक से बचने के लिए अपनी गाड़ी बैक की तो पीछे आ रही वरना कार उससे टकरा गई। इस बीच कार चालकों ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया जिन्होंने ट्रक ड्राइवर सोहन सिंह पर हमला कर दिया और उसके ट्रक के शीशे तोड़ दिए। इस बीच बलटाना रोड पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। अन्य राहगीरों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए कहा लेकिन कार चालकों का कहना था कि जब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती वह कार मौके से नहीं उठाएंगे। कुछ समय बाद बलटाना चौकी से पुलिस मुलाजिम मौके पर पहुंचे जिन्होंने जाम खुलवाकर दोनों पाटियों को थाने ले गए। मामले की जांच जारी है।

Leave a Comment