Listen to this article
लुधियाना, 21 अगस्त। महानगर में दूसरा पर्युषण पर्व वीरवार से शुरु होने के बाद लगातार आठ दिन चलेगा। इस बार भी न्यू यंग फाइव स्टार क्लब (परिवार) की तरफ से पुण्य अर्जित करने की शृंखला को आगे बढ़ाते हुए प्राचीन गौशाला में गौमाता को चारा, गुड़, दवाइयां आदि ज़रूरत का सामान समर्पित किया जाएगा। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज जैन (वासु निटवेयर) का इस पुण्य के कार्य में विशेष सहयोग कर रहे हैं।