बड़ी राहत : अब चंडीगढ़ पीजीआई में किडनी ट्रांसप्लांट मरीजों को नई सुविधा मिलेगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मोबाइल पर मैसेज से चैकअप रिमाइंडर मिला करेगा, अभी तक सैकड़ों मरीजों को सूचित करना बड़ी चुनौती थी

 

चंडीगढ़, 21 अगस्त। किडनी ट्रांसप्लांट कराने वालों के लिए बड़ी राहत की बात है। चंडीगढ़ पीजीआई में अब ऐसे मरीजों को समय पर फॉलोअप चैकअप के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। दरअसल पीजीआई ने एक विशेष सॉफ्टवेयर विकसित किया है। जो मरीजों को उनके मोबाइल फोन पर रिमाइंडर मैसेज भेजेगा। इससे उन्हें डॉक्टर से मिलने का समय याद रहेगा।

यहां काबिलेजिक्र है कि यहां चंडीगढ़ के साथ ही पंजाब, हरियाणा, हिमाचल समेत तमाम राज्यों के मरीज आते हैं। पीजीआई के नए वेटिंग लिस्ट मैनेजमेंट सिस्टम में नया फीचर जोड़ा है। जो ब्रेन डैड डोनर प्रोग्राम में रजिस्टर्ड मरीजों को उनके फॉलोअप का समय आते ही ऑटो-जनरेटेड मोबाइल मैसेज फोन पर भेजेगा। इससे मरीज समय पर पीजीआई पहुंच सकेंगे और उनका इलाज बिना रुकावट जारी रहेगा। अभी तक, डॉक्टरों के लिए हर मरीज तक समय पर जानकारी पहुंचाना बड़ी चुनौतीपूर्ण थी। दरअसल कैडेवर वेटिंग लिस्ट में लगभग 8800 मरीज पंजीकृत हैं। जिसमें ब्रेन डेड (कैडेवर) और जिंदा डोनर (लाइव) से किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले मरीजों की पूरी जानकारी दर्ज की जाती है।

डॉक्टरों के मुताबिक, कैडेबर प्रोग्राम में मरीजों की संख्या ज्यादा रहती है। कई बार मरीज कहीं और ट्रांसप्लांट करा लेते हैं या इलाज बीच में छोड़ देते हैं। इस वजह से फॉलोअप छूट जाता था। पहले मरीजों को ट्रांसप्लांट के लिए 12 से 16 महीने तक इंतजार करना पड़ता था। यूरोलॉजी विभाग को लाइसेंस मिलने के बाद वेटिंग लिस्ट घटकर 3 महीने तक रह गई है।

———-

 

 

Leave a Comment

हरियाणा ने हिसार में विश्वस्तरीय एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर के लिए एनआईसीडीआईटी के साथ किया समझौता, प्रदेश के औद्योगिक विकास को मिलेगी नई उड़ान, 32,417 करोड़ रुपये का होगा निवेश, 1.25 लाख रोजगार के अवसर होंगे सृजित