शहर में चर्चा: आखिर किस युवा राजनेता ने सरकारी महिला कर्मी के मान सम्मान पर डाल दिया हाथ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 20 अगस्त। लुधियाना के नगर निगम में एक महिला सफाई कर्मी के साथ अश्लील हरकतें करने के प्रयास की चर्चाएं लगातार जोरो पर है। चर्चा है कि एक युवा राजनेता द्वारा महिला सफाई कर्मी को बहाने से अपने पास बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की गई। लेकिन महिला कर्मी द्वारा किसी बहाने से अपना बचाव किया गया और वहां से चली गई। यह मुद्दा नगर निगम में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब तो निगम की बाकी महिलाएं खुद को अनसेफ महसूस कर रही है, जिसके चलते निगम में यह मामला लगातार चर्चा में है। लगातार मुलाजिम इस मामले संबंधी आपस में बातें करते हुए देखे जा रहे है। वहीं चर्चाएं तो यह भी है कि उक्त युवा राजनेता के कई पारिवारिक मेंबर राजनीति में एक्टिव लीडर है। वहीं यह मामला राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन चुका है। हैरानी की बात तो यह है कि लुधियाना जिले में पंजाब के तीन मंत्री है, फिर भी मामले की बात सामने नहीं आ पा रही। ऐसे में अगर यह बात झूठी है तो इस पर रोक क्यों नहीं लग पा रही। वहीं अगर सच्चाई है तो आरोपियों को सामने क्यों नहीं लाया जा रहा। लेकिन अभी यह चर्चाएं है। चर्चाओं पर कितना यकीन करना चाहिए, यह सभी अच्छे तरीके से जानते हैं।

महिला कर्मी को फाइलें लेकर बुलाया, फिर हुई घटना
चर्चा है कि उक्त युवा राजनेता की और से महिला सफाई कर्मी को फाइलें लेकर अपने पास बुलाया गया था। जब महिला पहुंची तो युवा राजनेता द्वारा उसे पास बुलाया गया। जिसके बाद महिला को लीकर ऑफर की गई। लेकिन उसने इंकार कर दिया। मगर राजनेता द्वारा बार बार दबाव डाला गया। बड़ा राजनेता होने के चलते महिला मान गई। चर्चा है कि महिला अभी लीकर पी रही थी कि राजनेता ने उसका हाथ पकड़ने का प्रयास किया। लीकर पूरी न पीने के चलते महिला होश में थी। जिसके चलते वे सतर्क हो गई और अपना बचाव करते हुए वहां से भाग गई।

साथी महिला ने बहाने से राजनेता के पास भेजा
चर्चा है कि उक्त पीड़ित सफाई महिला कर्मी की साथी महिला द्वारा ही षडयंत्र के तहत उसे राजनेता के पास फाइलों के बहाने भेजा गया था। चर्चा है कि उक्त साथी महिला भी राजनेता के एक दोस्त के पास अक्सर ही फाइलें साइन कराने के बहाने जाती है। इसी के चलते उसने प्लान कर पीड़िता को फाइलें लेकर राजनेता के पास भेज दिया।

राजनेता की ऊंची पहुंच बता मामला दबाने का प्रयास
वहीं चर्चा है कि यह मामला करीब 2 महीने पहले का है। इस मामले में एक अन्य महिला कर्मी व कई अफसर शामिल है। जिसके चलते उनकी और से पीड़ित महिला को लगातार डराकर मामला दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उनकी और से राजनेता की ऊंची पहुंच बताकर उसे बाहुबली राजनेता दिखाकर डराया गया। मीडल क्लास फैमिली से होने के चलते महिला चुप हो गई। लेकिन फिर उसने अपने साथियों और जानकारों को मामले के बारे में बताया। जिसके बाद यह मामला आग की तरह फैल गया।

आज भी महिलाओं का शोषण जारी
इस घटना के सामने आने के बाद लोग हैरान है कि आज भी इस तरीके से महिलाओं का शोषण किया जा रहा है। चर्चा है कि कई विपक्षी नेताओं को भी इसकी जानकारी है। बकायदा उनके पास प्रूफ होने की बात भी कही जा रही है। लेकिन वे इंतजार कर रहे है कि कब चुनावा आए और वे इस मामले को जनता के सामने लेकर आए।

सीएम मान खुद महिला सशक्तिकरण पर देते हैं जोर
सीएम भगवंत मान खुद महिलाओं का काफी सम्मान करते हैं। उनकी तरफ से महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्य किए जाते हैं। लेकिन चर्चा है कि कही न कही यह विपक्ष की साजिश हो सकती है। चर्चा है कि यह पूरा षडयंत्र सोच समझकर रचा गया था। जिसके चलते महिला कर्मी को षडयंत्र का शिकार बनाया गया।

क्या मंत्री व विधायक लेंगे एक्शन या नहीं
वहीं अब लोगों द्वारा आप सरकार के मंत्री व विधायकों की तरफ देखा जा रहा है कि क्या उनकी तरफ से कोई एक्शन लिया जाएगा या नहीं। क्योंकि इस तरह करके सरकार की छवि खराब की जा रही है। चर्चा है कि ऐसी हरकतें जानबूझकर की जा रही हैं ताकि सरकार की छवि खराब हो सके और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान पहुंच सके।

Leave a Comment

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड