19 -अगस्त जीरकपुर
आज जीरकपुर बलटाना के कई वार्डों के नौजवान सरदार भगवान सिंह मान द्वारा चलाई गई मुहिम या युद्ध नशे विरुद्ध को देखते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। नौजवानों का कहना है कि आम आदमी पार्टी और हलका विधायक सरदार कुलजीत सिंह रंधावा बहुत अच्छा काम कर रहे है और पंजाब को तरक्की की राह पर लेकर जा रही है। आम आदमी पार्टी ने युवाओं के लिए बहुत अच्छे काम किए हैं चाहे वह युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम हो या फिर गांव और शहरों में युद्ध क्लब बनाकर उन्हें खेलों की तरफ उत्साहित करना हो या नौजवानों को नौकरियां देने का काम हो । सोमवार के दिन करमजीत सिंह चौहान आम आदमी पार्टी हल्का संगठन इंचार्ज डेराबस्सी ने नौजवानों को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी लोकहित कार्य के लिए वचनबद्ध है। आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हर एक नौजवान को उनका बनता मान सम्मान दिया जाएगा।
दीप दीपांकर और मोनी ,तनिष्क, शिवम की रहनुमाई में यह जॉइनिंग की गई
सारांश, वासुदेव, इशू ,अरमान सहज, हर्षित ,अंशुमन ,आदित्य आलोक ,भारत, अनुज, गगन अंशी आदि मौजूद रहे।