पंजाब सरकार और हल्का विधायक के कामों से प्रभावित होकर युवा आम आदमी पार्टी में हुए शामिल आम आदमी पार्टी लोकहित के कार्य के लिए वचनबद्ध : करमजीत चौहान

सरकारी कार्यों से प्रभावित युवाओं की आम आदमी पार्टी में एंट्री

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

19 -अगस्त जीरकपुर

आज जीरकपुर बलटाना के कई वार्डों के नौजवान सरदार भगवान सिंह मान द्वारा चलाई गई मुहिम या युद्ध नशे विरुद्ध को देखते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। नौजवानों का कहना है कि आम आदमी पार्टी और हलका विधायक सरदार कुलजीत सिंह रंधावा बहुत अच्छा काम कर रहे है और पंजाब को तरक्की की राह पर लेकर जा रही है। आम आदमी पार्टी ने युवाओं के लिए बहुत अच्छे काम किए हैं चाहे वह युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम हो या फिर गांव और शहरों में युद्ध क्लब बनाकर उन्हें खेलों की तरफ उत्साहित करना हो या नौजवानों को नौकरियां देने का काम हो । सोमवार के दिन करमजीत सिंह चौहान आम आदमी पार्टी हल्का संगठन इंचार्ज डेराबस्सी ने नौजवानों को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी लोकहित कार्य के लिए वचनबद्ध है। आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हर एक नौजवान को उनका बनता मान सम्मान दिया जाएगा।
दीप दीपांकर और मोनी ,तनिष्क, शिवम की रहनुमाई में यह जॉइनिंग की गई
सारांश, वासुदेव, इशू ,अरमान सहज, हर्षित ,अंशुमन ,आदित्य आलोक ,भारत, अनुज, गगन अंशी आदि मौजूद रहे।

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड