अच्छी फिल्में जरुर बन रही हैं, लेकिन ‘शोले’ दोबारा नहीं बनेगी : सिप्पी

अच्छी फिल्में जरुर बन रही हैं, लेकिन ‘शोले’ दोबारा नहीं बनेगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बॉलीवुड का ‘टर्निंग प्वाइंट’ सुपर हिट फिल्म ‘शोले’ के 50 साल पूरे होने पर डायरेक्टटर रमेश सिप्पी से खास बातचीत

मुंबई-19 अगस्त

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को एक नई दिशा देने वाली सुपर-डुपर फिल्म ‘शोले’ बनी थी। इसे बने हुए 50 साल पूरे हो चुके हैं और तमाम अच्छी फिल्में बनने के बावजूद पुरानी पीढ़ी के इस फिल्म को बारंबार देखते हैं और इस कुछ चर्चित डायलॉग नई पीढ़ी भी दोहराती है। इस फिल्म के बाकमाल डायरेक्टर रमेश सिप्पी से मुंबई में हमारे प्रतिनिधि पवन भारद्वाज ने खास बातचीत की। उन्होंने तमाम खास सवालों के बेबाकी से जवाब दिए।
सिप्पी ने जज्बाती होकर कहा कि शोले पचास साल की हो गई, आज भी लोग पसंद करते हैं। लोगों को इसे एक बार और जरुर देखना चाहिए। फिर बेबाकी से बोले, बेशक बाद में और भी अच्छी फिल्में बनीं, लेकिन शोले दोबारा नहीं बनी। ये सिर्फ मैं नहीं कह रहा, मीडिया और तमाम लोगों ने कहा। फिल्म की लागत और कमाई को लेकर बोले कि मेरा ख्याल है, तब उस दौर में इस फिल्म ने सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया होगा, जबकि महज तीन करोड़ की लागत से बनी थी। बेशक यह एक रिकॉर्ड था, इसीलिए आज भी हम इसे लेकर बातचीत कर रहे हैं।
फिर भावुक होकर बोले कि गर्व की बात है कि इस फिल्म को मैंने बनाया, मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं। मैं चाहूंगा सब लोग इस फिल्म को एक बार और देंखे। पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखने वाले बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र को इस फिल्म में लेने के सवाल पर सिप्पी बोले कि उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया। वो दिल से बात और काम करते थे, स्क्रिप्ट में जो डायलॉग नहीं थे, पानी की टंकी पर चढ़कर उन्होंने वो डायलॉग भी बोले और हम चाहकर भी उनको काट नहीं सके। साथ ही कहा कि पहले नाई या सब्जी वाले की दुकान पर फिल्मी गाने चलते थे, शोले आने के बाद उसके डायलॉग वहीं नहीं, बच्चों के बीच भी मशहूर हुए। सब फिल्म के सबसे मुख्य किरदार अमजद खान के डायलॉग बोलते थे। जो फिल्म में डाकू गब्बर सिंह बने थे।
सिप्पी ने कहा कि गब्बर का सबसे फेमस किरदार निभाने के लिए उस दौर के नामी खलनायक डैनी डैंगजोप्पा को साइन किया था। हालांकि वह विदेश में शूटिंग में बिजी थे और अमजद खान को यह मौका मिला। यंग जेनरेशन की इस फिल्म का सिक्विल-टू बनाने के प्रस्ताव पर वह बोले, मुझे कोई एतराज नहीं, बेशक नए डायरेक्टर बनाएं। बैंगलुरु के रास्ते में एक गांव में इसकी शूटिंग की गई थी, जहां पूरी टीम कार से जाती थी। बाद में वहीं अड्डा जमा लिया था। सिप्पी ने दर्शकों को संदेश दिया कि इस फिल्म में जो दोस्ती दिखाई गई, उससे सीख लें। साथ ही अगर पुरानी फिल्में देखने के शौकीन हैं तो शोले फिर देखें।

 

Leave a Comment

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के खाद्य पदार्थों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्वामित्व वाले ब्रांड पंजाब मार्ट के विकास पर जोर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने भोजन के अधिकार के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए मंत्री ने पंजाब राज्य खाद्य आयोग की पहल की समीक्षा की चंडीगढ़ मुख्यालय स्तर पर वॉर रूम बनाने का सुझाव

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के खाद्य पदार्थों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्वामित्व वाले ब्रांड पंजाब मार्ट के विकास पर जोर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने भोजन के अधिकार के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए मंत्री ने पंजाब राज्य खाद्य आयोग की पहल की समीक्षा की चंडीगढ़ मुख्यालय स्तर पर वॉर रूम बनाने का सुझाव