मंत्री ईटीओ हरभजन से बिजली विभाग वापस लिया, सियासी हल्कों में चर्चाएं
चंडीगढ़, 18 अगस्त। वाकई सियासत में कभी भी बड़े उलटफेर हो सकते हैं। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने कैबिनेट में अहम फेरबदल कर डाला।
जानकारी के मुताबिक बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ से मान सरकार ने बिजली विभाग वापस ले लिया है। अब वह इकलौता लोक निर्माण विभाग ही देखेंगे। उनके बिजली विभाग का जिम्मा लुधियाना के हल्का पश्चमी के विधायक व कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा को सौंप दिया गया है। जो पहले से ही उद्योग, निवेश प्रोत्साहन एवं एनआरआई मामलों के विभाग संभाल रहे हैं। अब चारों अहम विभाग अरोड़ा ही देखेंगे।
यहां गौरतलब है कि इस मामले में सियासी-हल्कों में चर्चाएं शुरु हो गई हैं। कभी अरोड़ा का चुनाव के दौरान कड़ा विरोध करने वाले विपक्षी दलों के नेता-वर्कर ही नहीं, आप के नेता भी इस फैसले से बेचैन बताएं जा रहे हैं। जो राज्यसभा सांसद रहे संजीव अरोड़ा को लुधियाना वैस्ट हल्के से उप चुनाव में आप उम्मीदवार बनाए जाने पर हैरान-परेशान थे।
———–