सत्यम ऑटो के चेयरमैन सुरेश मुंजाल की धर्मपत्नी रमा समाजसेवा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय
लुधियाना, 18 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम भगवंत मान से राज्य स्तरीय अवॉर्ड हासिल करने वाली प्रतिष्ठित समाजसेविका श्रीमती रमा मुंजाल का समाजसेवा का सराहनीय सफर जारी है। अब उन्होंने अस्थि-कैंसर से उबरे बच्चे को ‘एडॉप्ट’ किया है। वह उस बच्चे की दवाईयों और बेहतर खुराक का खर्च वहन करेंगी, चाहे बच्चे को पूरी तरह सेहतमंद होने में दो-तीन साल का समय लगे।
यहां बता दें कि करीब चार साल का यह बच्चा टखने के आसपास (डिस्टल फिबुला) इविंग्स सारकोमा (एक घातक अस्थि कैंसर) से पीड़ित था। जिसकी दुर्लभ सर्जरी लुधियाना के डीएमसीएच में कंस्लटेंट ऑर्थोपेडिक्स डॉ.अनुभव शर्मा ने सफलतापूर्वक की थी।
यहां गौरतलब है कि श्रीमती मुंजाल सत्यम ऑटो के चेयरमैन सुरेश मुंजाल की धर्मपत्नी व महात्मा सत्यानंद मुंजाल की पुत्रवधु हैं। करीब दो दशकों से भी अधिक समय से वह लुधियाना और पंजाब के लिए आशा की किरण बनकर समाजसेवा कर रही हैं।