चंडीगढ़ में भी बारिश का कहर : सुखना लेक का जलस्तर बढ़ने फ्लड गेट खोलने पड़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लेक का वाटर लेवल 1163 फीट पहुंचा तो पानी घग्गर नदी में छोड़ा, बारिश का भी अलर्ट

चंडीगढ़, 17 अगस्त। लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश से सुखना लेक का जलस्तर एक फुट बढ़कर 1163 फीट तक पहुंच गया। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने रविवार को फ्लड गेट खोल दिए।

जानकारी के मुताबिक लेक का फालतू पानी सुखना चो के रास्ते घग्गर नदी में छोड़ा जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही जलस्तर घटकर 1162 फीट तक पहुंचेगा, फ्लड गेट बंद कर दिए जाएंगे। झील के रेगुलेटर पर अधिकारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है और सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है।

इसके अलावा, चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला के जिला प्रशासन के साथ समन्वय के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। सुखना लेक का जलस्तर इससे पहले भी तीन बार बढ़ चुका है, रोजाना बारिश के चलते जलस्तर बढ रहा है। लिहाजा फ्लड गेट खोलने पड़ते है। साथ ही पुलिस द्बारा भी वहां पर निगरानी रखी जाती है। ताकि लोग खतरे के माहौल में लेक के पास ना जा सकें।

———-

 

Leave a Comment

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया