नेशनल ब्रेन रिसर्च सेंटर का आरोपी इंजीनियर हरियाणा के मानेसर में तैनात, दो साल में बैंक बैलेंस दोगुना
चंडीगढ़, 17 अगस्त। सीबीआई और एंटी करप्शन ब्यूरो चंडीगढ़ ने हरियाणा के मानेसर स्थित नेशनल ब्रेन रिसर्च सेंटर मानेसर में बड़ी कार्रवाई की है। दोनों जांच एजेंसियों ने इस संस्थान के असिस्टेंट इंजीनियर संजय कुमार चौधरी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोप में केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक सीबीआई जांच में पता चला कि आरोपी संजय ने साल 2019 से 2020 के बीच अपनी सैलरी और अन्य आय से करीब 97.59% ज्यादा संपत्ति बनाई। आरोपी ने अपनी आमदनी के मुकाबले करीब 38 लाख रुपए ज्यादा की संपत्ति बना ली। सीबीआई ने जब इस मामले में बैंक खातों और संपत्तियों की जांच की। इसमें बड़ा खुलासा हुआ है कि जनवरी 2019 में संजय के पास सिर्फ 2 लाख 34 हजार रुपए बैंक बैलेंस था। दिसंबर 2020 तक दो साल में ही यह राशि बढ़कर 62 लाख 60 हजार रुपए हो गई। जांच में सामने आया कि संजय कुमार चौधरी ने दिल्ली के छतरपुर में एक मकान 2019 में 50 लाख रुपये में और 8.47 लाख में कार खरीदी। बैंक खातों में 4.13 लाख बैलेंस दिखाया गया।
———–