चंडीगढ़, 17 अगस्त:
रक्षा सेवा कल्याण निदेशालय, पंजाब के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी), देहरादून में जुलाई 2026 सत्र के लिए दाखिले के लिए लिखित प्रवेश परीक्षा 7 दिसंबर 2025 (रविवार) को लाला लाजपत राय भवन, सेक्टर-15, चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि प्रॉस्पेक्टस-सह-आवेदन पत्र www.rimc.gov.in पर ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से या कमांडेंट आरआईएमसी फंड के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के साथ लिखित अनुरोध भेजकर प्राप्त किया जा सकता है। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन 15 अक्टूबर 2025 तक या उससे पहले रक्षा सेवा कल्याण निदेशालय, पंजाब, सैनिक भवन, सेक्टर 21-डी, चंडीगढ़ को अवश्य पहुँच जाने चाहिए। इस तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी और आवेदन विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं:
https://admission.schoolmitra.com/#/admission/newEnquiry/6396eff3fc26e41841a5afd6