राष्ट्रीय सम्मान के लिए लाल किले पर बुलाए अमृतधारी सरपंच को नहीं दी एंट्री, सुरक्षाकर्मियों ने किरपान के चलते गेट पर रोका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की परेड में हिस्सा लेने के लिए पंजाब के नाभा ब्लॉक से दिल्ली आए सिख सरपंच को लाल किले में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली। उन्हें राष्ट्रीय सम्मान के लिए बुलाया गया था और हाल ही में जल शक्ति विभाग की ओर से सम्मानित भी किया गया था। सरपंच गुरध्यान सिंह अमृतधारी सिख हैं और उन्होंने अपने साथ किरपान रखा था। दिल्ली से लौटकर गुरध्यान सिंह ने बताया कि किरपान की वजह से उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया। वे नाभा ब्लॉक के गांव कलसाना के सरपंच हैं और उन्हें सेनिटेशन विभाग की ओर से सम्मानित किया गया था। उनके गांव में सॉलिड व वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगे हैं, टॉयलेट्स हैं और पब्लिक सेनिटेशन का पूरा प्रबंध किया जाता है। हालांकि, जब वे लाल किले पर परेड देखने पहुंचे, तो पांच नंबर गेट से उनकी वीआईपी एंट्री थी, लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने किरपान अंदर ले जाने की अनुमति न होने की वजह से उन्हें रोक दिया।

श्री साहिब उतारने के लिए कहा गया

गुरध्यान सिंह ने बताया कि उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को सिख चिन्ह ककारों के बारे बताया था, लेकिन उन्हें उसे अंदर लेकर जाने से मना कर दिया। उनका कहना था कि किरपान को बाहर उतार सकते हैं और वापसी पर उसे ले सकते हैं। लेकिन उन्होंने साफ किया कि उनका धर्म इसे उतारने की इजाजत नहीं देता है। जिसके बाद वे वहां से वापस आ गए। उन्होंने जनरल गैलरी में आम लोगों के साथ जाकर कुछ समय परेड देखी।

Leave a Comment

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया