रोडवेज, पीआरटीसी और पनबस के वर्कर यूनियन ने जगरांव डिपो के बाहर किया रोष प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

यूनियन की चेतावनी, जल्द मांगें पूरी नहीं कीं तो आंदोलन और तेज करेंगे मुलाजिम

चरणजीत सिंह चन्न

जगरांव, 17अगस्त। पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन आंदोलित हैं। उन्होंने जगरांव डिपो की बसों का चक्का जाम किया। साथ ही डिपो के बाहर पंजाब सरकार व पनबस मैनेजमेंट के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

इस मौके पर यूनियन के डिपो सचिव हरमिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि पिछली मीटिंग में चर्चा की गई मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है।  मुख्य सचिव व सचिव परिवहन द्वारा 15 अगस्त को दी सहमति के अनुसार पत्र जारी करने की बजाए उसे तोड़-मरोड़ कर फैसले थोपे जा रहे हैं। संगठन को विरोध करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

जिसके विरोध में गत दिवस रोडवेज पंजाब के एडीओ राजीव दत्ता के सभी डिपो के गेट पर पुतले फूंके। साथ ही सिद्धू ने चेतावनी दी कि आने वाले समय में भी जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और हड़ताल जारी रखी जाएगी। यूनियन के चेयरमैन जसपाल सिंह ने कहा कि अब मुख्यमंत्री के आवास के सामने पंजाब स्तरीय धरना शुरू किया जाएगा। इस मौके पर यूनियन के नेता बूटा सिंह, दविंदर सिंह भीम, मोहम्मद रफी, जज सिंह, हरमीत सिंह मीत, रसाल सिंह, गुरदीप सिंह दारा, उर्मनदीप सिंह राजू, प्रदीप प्रधान, सुखवीर सिंह आदि मौजूद थे।

————

Leave a Comment

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया