जगरांव, 16 अगस्त। शनिवार को यहां लेहढी भैणी चौक के पास अगवाड़ ख्वाजा बाजू से एक तीन साल की बच्ची का संदिग्ध परिस्थितियों में अपहरण हो गया।
इस संबंध में बच्ची के परिजनों ने दादा ने बताया कि उनका छोटा भाई बच्ची को कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार ले गया था। जब वह बाजार पहुंचा तो मुंह बांधे एक महिला ने बच्ची को छीन लिया और अपने बाइक सवार साथी के साथ मौके से फरार हो गई। बच्ची के परिजनों ने बताया कि हमने तुरंत जगराओं पुलिस को इसकी सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी जसजोत सिंह और सिटी इंचार्ज परमिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुँचे और जाँच शुरू कर दी। मौके पर पहुँचे डीएसपी ने बताया कि वे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं और अपहृत बच्ची को जल्द ही बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।