ठगों की साथी महिला की कॉल आई, शेयर मार्केट में मुनाफे के नाम पर कर डाली ठगी
चंडीगढ़, 16 अगस्त। सिटी ब्यूटीफुल भी अब साइबर ठगों के निशाने पर है। यहां शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का झांसा देकर शातिर ठगों ने एक व्यक्ति से 50 लाख रुपये ऐंठ लिए।
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ के सेक्टर-47 निवासी राकेश कुमार वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब रकम निकालने लगे तो ठगों ने हर बार नए शुल्क और गारंटी डिपॉजिट की मांग की और आखिरकार खाते बंद कर दिए।
उनके मुताबिक मई माह से पहले उनके मोबाइल नंबर पर वॉट्सऐप कॉल आई और कॉल करने वाली ने अपना नाम नेहा यादव बताया। उसने खुद को 5 पैसा कैपिटल लिमिटेड की प्रतिनिधि बताया। जिसने औद्योगिक शेयरों में निवेश का प्रस्ताव दिया। शुरुआत में राकेश ने 9 लाख रुपए लगाए तो उन्हें 17 लाख रुपए का मुनाफा दिखाया गया।
इसके बाद महिला ने मिस स्कोडा ट्यूब्स लिमिटेड के आईपीओ में 1.60 करोड़ रुपए के 1 लाख 9 हजार 200 शेयर मिलने का दावा किया, जिन्हें 42 लाख रुपए में खरीदने की बात कही गई। 276 प्रतिशत लाभ का लालच देकर 25 लाख रुपए दो दिन में जमा करने का दबाव बनाया। रकम ना देने पर 17.68 लाख रुपए पेनल्टी लगाने की धमकी दी गई।
नेहा ने राकेश के लिए 10 लाख रुपए का लोन भी मंजूर कराया। उन्होंने ने 7.68 लाख रुपए अपने स्तर से चुकाए, जिसके बाद उन्हें बताया गया कि उनके खाते में 81.21 लाख रुपए जमा हो चुके हैं। हर बार रकम निकालने की कोशिश करने पर ठग अलग-अलग शुल्क मांगते रहे। 30 जून को सुदाश नाम के व्यक्ति ने 30% गारंटी डिपॉजिट की मांग की। शक होने पर राकेश ने आगे भुगतान से इंकार कर दिया।
———–