पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की उपाध्यक्ष गुंजीत रूचि बावा
लुधियाना, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महानगर के बाड़ेवाल स्थित शासकीय अवाना स्कूल में समारोह कराया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की उपाध्यक्ष गुंजीत रूचि बावा रहीं।
उनके साथ लुधियाना जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन जतिन्दर सिंह खंगूड़ा और आम आदमी पार्टी से जुड़ी समाज सेविका निक्की कोहली भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में गांव की एसएमसी के सदस्य, सम्मानित नागरिक और विद्यालय के बच्चे शामिल हुए। विद्यालय के प्राचार्य रविन्दर सिंह गिल ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय स्टाफ के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
बच्चों ने रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। बावा ने अपने संबोधन में मानसिक स्वास्थ्य पर ज़ोर दिया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे मोबाइल और स्क्रीन का कम इस्तेमाल करें और पढ़ाई, खेलकूद पर भी ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हमें आज़ादी शहीदों की कुर्बानियों से मिली है। पढ़ाई और खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों और सेवानिवृत्त सैनिकों को सम्मानित किया गया।
———–