चंडीगढ़ में सुखना लेक का जलस्तर बढ़ने का खतरा अभी नहीं टला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एक महीने में तीन बार फ्लड गेट खोलने पड़ गए

चंडीगढ़, 16 अगस्त। चंडीगढ़ में कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सुखना लेक का जलस्तर बढ़ने का खतरा अभी नहीं टला।

गौरतलब है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दो दिन पहले प्रशासन ने लेक के आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया था। लेक में बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए प्रशासन को तीन बार फ्लड गेट खोलने पड़े। माना जा रहा है कि अगर बरसात अभी जारी रही तो फ्लड गेट को दोबारा खोलना पड़ सकता है। हाल ही में जब जलस्तर में वृद्धि हुई थी, तब रात के समय फ्लड गेट खोलकर अतिरिक्त पानी को बाहर निकाला गया था। जलस्तर 1162.20 फीट तक पहुंचने के बाद ही फ्लड गेट को बंद किया जा सका था।

———-

 

Leave a Comment

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी