पंजाब 14 अगस्त। पंजाब में सुबह से ही कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज बारिश को लेकर कुछ क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 16 अगस्त को भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। हिमाचल से सटे जिलों में बारिश का अनुमान है। हिमाचल में हो रही बारिश के कारण पंजाब में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। वहीं कपूरथला, तरनतारन, जालंधर, होशियारपुर, अमृतसर और गुरदासपुर में भारी बारिश के साथ आसमानी बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटा) की संभावना को लेकर फ्लैश अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार ये अलर्ट साढ़े 12 बजे तक रहेगा। पौंग डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण ब्यास दरिया खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जबकि सतलुज दरिया का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। इस स्थिति से गुरदासपुर, कपूरथला, होशियारपुर, अमृतसर और फिरोजपुर जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सुल्तानपुर लोधी और होशियारपुर जिलों के कई क्षेत्र इस समय पानी में डूब चुके हैं। मौसम विभाग ने 14 और 15 अगस्त को राज्य में भारी वर्षा की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।
