पुलिस मुलाजिमों पर भी होगा एक्शन, ताकि महकमे की इमेज ना बिगड़े
चंडीगढ़, 13 अगस्त। अब सिटी ब्यूटीफुल में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस ने बड़ा ऐलान किया है। अब पुलिस विभाग ने अहम आदेश दिया गया है कि अगर कोई भी पुलिस कर्मचारी नियम तोड़ता है तो उसे दो गुना जुर्माना भरना पड़ेगा। यही नहीं, उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ पुलिस कर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान या निजी समय में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अब उन्हें दोहरी सजा भुगतनी पड़ेगी। डीएसपी ट्रैफिक एडमिन एंड साउथ वेस्ट चंडीगढ़ ने जारी आदेश में साफ कहा कि चाहे पुलिसकर्मी वर्दी में हों या सिविल ड्रेस में, सरकारी वाहन चला रहे हों या निजी वाहन, किसी भी स्थिति में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। हाल के दिनों में कुछ मामलों में पुलिसकर्मी वर्दी में वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियम तोड़ते पकड़े गए, जिनकी तस्वीरें प्रिंट मीडिया में छपीं। इससे चंडीगढ़ पुलिस की छवि धूमिल हुई।
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यदि कोई प्रवर्तन अधिकारी नियम तोड़ता है तो उस पर आम व्यक्ति की तुलना में दोगुना जुर्माना लगाया जाएगा। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यदि किसी पुलिसकर्मी का ऐसा उल्लंघन सामने आया तो उस पर विभागीय कार्रवाई होगी और आदेशों की अनदेखी को गंभीरता से लिया जाएगा। अब चाहे हेलमेट ना पहनना हो, मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चला रहा हो या फिर रेड लाइट जंप करता मिले। पुलिसकर्मी होने पर बचाव का कोई मौका नहीं मिलेगा।