स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सोनीपत, 13 अगस्त।

कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने महाराजा दक्ष प्रजापति को नमन करते हुए कहा कि कुम्हार/प्रजापत समाज मिट्टी को आकार देने के साथ-साथ, जमीन को सवारना व मिट्टी में जान भरने का कार्य करता है। प्रजापत समाज स्वेदशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रखते हुए 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में अपने भागीदारी निभा रहा है। बुधवार को मुरथल स्थित दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(डीसीआरयूएसटी)में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कुम्हार/प्रजापत समाज को पात्रता-प्रमाण पत्र वितरण समारोह में कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करते हुए लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि हरियाणा सरकार का एकमात्र लक्ष्य है कि हरियाणा प्रदेश का हर वर्ग तरक्की करे, सभी वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ा जाए व सभी को समान अवसर मिले। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने कुम्हार/प्रजापत समाज के इस ठप पड़े कार्य को फिर से एक बार शुरू कर प्रजापत समाज को मजबूज करने का कार्य किया है। सांसद ने कहा कि प्रजापत समाज ने सदियों से अपनी कला, परिश्रम व रचनात्मकता से समाज को सवारने को कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक पात्रता-प्रमाण पत्र नही बल्कि सशक्तिकरण, पहचान व सम्मान का प्रतीक है।
सांसद ने कहा प्रजापत समाज मेहनती लोगों का समाज है। हाथों के कौशल का इस्तेमाल कर मिट्टी को सोना बनाने का कार्य प्रजापत समाज करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विश्वास के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने प्रजापत समाज को आर्थिक तौर पर मजबूत करने का कार्य किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से कुरूक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सभी जिलों में उपस्थित प्रजापत समाज के लोगों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि पूरे हरियाण प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देश से कुम्हार/प्रजापत समाज को पंचायती जमीन में मिट्टी के बर्तन बनाने व पकाने के लिए पात्रता-प्रमाण पत्र देने का कार्य हरियाणा सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रजापत समाज परंपरागत तरीके से मिट्टी के बर्तन बनाने का कार्य कर आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर हरियाणा में अपना सहयोग निभाता है। उन्होंने कहा कि प्रजापत समाज को अपने मूल व्यवसाय से जोडऩा हरियाणा सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व मे हरियाणा सरकार ने प्रजापत समाज की इस जरूरत को पूरा करते हुए हरियाणा में लगभग 1700 गांवों के एक लाख परिवारों को आर्थिक तौर पर मजबूती देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में मिट्टी से बने बर्तनों के मांग में बढ़ोतरी आई है। आज के समय में मिट्टी के बर्तनों में खाने बनाने व खाने के लिए हर आयु वर्ग का व्यक्ति रूचि दिखाता है, जिसमें कुल्हड़ में मिठा पकवान खाना हो या चाय पीनी शामिल है। उन्होंने जिलावासियों को अपने संबोधन में स्वेदशी चीजो को अपनाने का आह्वान किया।
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि डीसीआरयुएसटी मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को पात्रता-प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में जिले में 4208 लाभार्थियों को पात्रता-प्रमाण पत्र दिए गए। जिसमे गन्नौर ब्लॉक की 36 ग्राम पंचायतों से 964 लाभार्थी, गोहाना ब्लॉक की 12 ग्राम पंचायतों से 305 लाभार्थी, राई ब्लॉक की 17 ग्राम पंचायतों से 538 लाभार्थि, मुरथल ब्लॉक की 4 पंचायतों से 205 लाभार्थी, कथूरा ब्लॉक की 10 ग्राम पंचायतों से 529 लाभार्थी, मुड़लाना ब्लॉक की 17 ग्राम पंचायतों से 541 लाभार्थी, खरखौदा ब्लॉक की 10 ग्राम पंचायतो से 198 लाभार्थी व सोनीपत ब्लॉक की 36 ग्राम पंचायतों से 928 लाभार्थियों को पात्रता-प्रमाण पत्र सांसद नवीन जिंदल के द्वारा वितरत किए गए।
इस मौके पर नगर निगम के मेयर राजीव जैन, जिला परिषद चैयरपर्सन मोनिका दहिया, सोनीपत भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, वरिष्ठ भाजपा नेता तरूण देवीदास, नीरज, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, जिला परिषद की डिप्टी सीईओ ललिता वर्मा व अन्य सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Comment

मुख्य मंत्री ने प्रदेश में 125 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 500 आधुनिक पंचायत घरों और आम सेवा केंद्रों का शिलान्यास किया पंचायत घर और सेवा केंद्र ग्रामीणों के लिए सुविधाओं के नए युग की शुरुआत करेंगे सत्ता की लालसा में कांग्रेस और अकाली आपसी फूट का शिकार पंजाब के हर क्षेत्र में दिखाई दे रही है बदलाव की तस्वीर

मुख्यमंत्री ने श्री नांदेड़ साहिब के लिए 500 महिला सरपंचों और पंचों के पहले प्रतिनिधिमंडल को ले जा रही ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तख्त श्री हजूर साहिब के दर्शन के साथ-साथ राष्ट्रीय पंचायती सम्मेलन में भी हिस्सा लेगा प्रतिनिधिमंडल पंजाब की अमन-शांति, प्रगति और खुशहाली के लिए अरदास करेंगी महिला सरपंच और पंच

मुख्य मंत्री ने प्रदेश में 125 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 500 आधुनिक पंचायत घरों और आम सेवा केंद्रों का शिलान्यास किया पंचायत घर और सेवा केंद्र ग्रामीणों के लिए सुविधाओं के नए युग की शुरुआत करेंगे सत्ता की लालसा में कांग्रेस और अकाली आपसी फूट का शिकार पंजाब के हर क्षेत्र में दिखाई दे रही है बदलाव की तस्वीर

मुख्यमंत्री ने श्री नांदेड़ साहिब के लिए 500 महिला सरपंचों और पंचों के पहले प्रतिनिधिमंडल को ले जा रही ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तख्त श्री हजूर साहिब के दर्शन के साथ-साथ राष्ट्रीय पंचायती सम्मेलन में भी हिस्सा लेगा प्रतिनिधिमंडल पंजाब की अमन-शांति, प्रगति और खुशहाली के लिए अरदास करेंगी महिला सरपंच और पंच