पुलिस आयुक्त सोनीपत के नेतृत्व में पुलिस लाइन स्थित कम्युनिटी सेंटर में रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के साथ गोष्ठी का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

13 अगस्त 2025—

पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह, IPS, ADGP के नेतृत्व में पुलिस लाइन सोनीपत स्थित कम्युनिटी सेंटर में रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोनीपत जिले से लगभग 400 रिटायर्ड पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।

सर्वप्रथम रिटायर्ड कर्मचारी संघ की तरफ से रिटायर्ड निरीक्षक जयपाल खोखर ने पुलिस आयुक्त सोनीपत का संघ की तरफ से अभिवादन किया। कार्यक्रम के दौरान रिटायर्ड कर्मचारी संघ से इंस्पेक्टर जगदीश मोर ने पुलिस आयुक्त का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब जिला सोनीपत में इतने बड़े स्तर पर रिटायर्ड पुलिसकर्मियों का सम्मेलन आयोजित हुआ है। उन्होंने रिटायर्ड कर्मचारी संघ की ओर से सभी अधिकारियों का तहे दिल से आभार जताया और संघ की ओर से कुछ प्रमुख मांगें भी रखीं, जिनमें—

रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को मेडिकल हेतु कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराना

रिटायर्ड कर्मचारी संघ के कार्यालय हेतु उपयुक्त स्थान प्रदान करनापुलिस आयुक्त ममता सिंह ने सर्वप्रथम सभी रिटायर्ड पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया और कहा—
“आप सभी ने अपने जीवन का मूल्यवान समय पुलिस विभाग व जनसेवा को समर्पित किया है। आज यहां उपस्थित कई ऐसे साथी भी हैं जिन्होंने मेरे साथ कार्य किया है। पूरा पुलिस परिवार एक साथ बैठा है, यह अपने आप में खुशी की बात है। मैं और मेरे सहयोगी अधिकारी आपकी सभी समस्याओं के समाधान के लिए पूरा प्रयास करेंगे। हरियाणा पुलिस की बेहतर छवि बनाने में आपका योगदान अमूल्य रहा है। आप अपने अनुभव और ज्ञान को नए पुलिसकर्मियों के साथ साझा करें। आप आज भी पुलिस महकमे के अभिन्न अंग हैं और हमें आपसे आगे भी सहयोग की अपेक्षा है।”

उन्होंने सभी रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के योगदान की सराहना की और आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं और सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

इस अवसर पर रिटायर्ड आईपीएस सुमन मंजरी, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय परबिना पी, पुलिस उपायुक्त क्राइम नरेन्द्र कादयान, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन कुशल पाल सिंह, पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजीत सिंह, राहुल देव, ऋषिकांत, अमित धनखड़, विपिन अहलावत, राजदीप मोर, देवेन्द्र सिंह सहित सोनीपत पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित