सोनीपत, 13 अगस्त—
। राजकीय महिला महाविद्यालय सोनीपत में बुधवार को नशा मुक्त अभियान के तहत पोस्टर बनाओ, नारा लेखन, सामूहिक प्रतिज्ञा एवं ई-शपथ आदि गतिविधियां का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्यातिथि पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने कहा कि जिला के शिक्षण संस्थाओं नशा मुक्त अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाने का यही उद्देश्य है कि हमारे युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक किया जा सकें ताकि हमारा समाज को नशामुक्त बन सके। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई ताकि वे दूसरे लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर सके।
इस दौरान इसके अंतर्गत शराब, तंबाकू, गुटखा, ड्रग्स आदि के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त नशे की आदत को छुड़वाने के लिए नशा करने वालों को परामर्श, पुनर्वास केंद्र और चिकित्सकीय सहायता प्रदान कर उन्हें स्वस्थ जीवन के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इन गतिविधियों का प्रमुख लक्ष्य किशोरों और युवाओं को नशे के चंगुल में फंसने से रोकना और उन्हें शिक्षा, खेल व रोजगार की ओर प्रेरित करना था। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. नरेश अंतिल ने छात्राओं को तंबाकू व विभिन्न प्रकार के नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें अपने घर-परिवार व आस पड़ोस के लोगों को भी सचेत रखने की सलाह दी गई।
इसके पश्चात जिलाध्यक्ष ने छात्राओं द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को एक पर्व की तरह मनाते हुए सभी अपने घरों में तिरंगा झण्डा लहराएं। तिरंगा यात्रा द्वारा विद्यार्थियों और नागरिकों में राष्ट्रप्रेम, एकता तथा भारतीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना जागृत की गई। इसके साथ ही उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करते हुए छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर भाजपा नेता तरूण देवीदास, एनएसएस प्रभारी सविता दहिया सहित समस्त कॉलेज स्टॉफ मौजूद रहा।