पटियाला में जिला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण ने कराया जागरुकता सेमिनार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सरकारी एलिमैंट्री स्कूल जाहलां में मुफ्त सेमिनार में बच्चों के साथ ही स्कूल स्टाफ को दिए कानूनी-टिप्स

पटियाला, 13 अगस्त। जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण पटियाला के सचिव और सीजेएम अमनदीप कंबोज के निर्देश पर जागरुकता सेमिनार कराया गया। जो शिक्षा विभाग, एनजीओ सोशल अवेयरनेस ट्रैंड्स हुक,जिला सांझ केंद्र और स्कूल प्रबंधन समिति के सहयोग से सरकारी एलिमैंट्री स्कूल जाहलां में कराया गया।

सेमिनार में वरिष्ठ समाजसेवी व मोटीवेशनल स्पीकर भगवान दास गुप्ता ने शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावक प्रबंधन समिति के सदस्यों और मिड-डे मील वर्करों को मुफ्त कानूनी सेवाओं, सार्वजनिक अदालतों के लाभ के बारे में बताया। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली मुफ्त कानूनी सेवाओं, तीन नए कानूनों, पंजाब पीड़ित मुआवजा योजना, यौन उत्पीड़न पीड़ित मुआवजा, श्रमिक कार्ड, पेंशन आदि, बाल विवाह, पोक्सो अधिनियम, टोल फ्री नंबर 15100 और 13 सितंबर को पटियाला जिला कोर्ट्स व नाभा समाना, राजपुरा सब डिवीजनों में लगने वाली लोक अदालत के बारे में जानकारी दी।

स्कूल इंचार्ज अवतार ने लोगों को मुफ्त कानूनी सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने,आवाजाही नियमों की पालना करने के लिए प्रोत्साहित किया। सेमिनार में स्कूल प्रबंधक कमेटी के मेंबर्स, शिक्षक, विधार्थी व मिड डे मील वर्कर शामिल हुए।

————-

हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत डबवाली में यूथ मैराथन आयोजित, मुख्यमंत्री ने स्वयं दौड़ लगाकर युवाओं का बढ़ाया हौसला सभी मिलकर करें नशे पर प्रहार: मुख्यमंत्री प्रदेश भर में 2482 कार्यक्रम हुए आयोजित, जिनमें 16 लाख 50 हजार से अधिक लोगों ने की भागीदारी

हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत डबवाली में यूथ मैराथन आयोजित, मुख्यमंत्री ने स्वयं दौड़ लगाकर युवाओं का बढ़ाया हौसला सभी मिलकर करें नशे पर प्रहार: मुख्यमंत्री प्रदेश भर में 2482 कार्यक्रम हुए आयोजित, जिनमें 16 लाख 50 हजार से अधिक लोगों ने की भागीदारी