हिमाचल में बरसात के कहर से पंजाब और चंडीगढ़ में सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हिमाचल से इन दिनों वाला टमाटर हो गया ‘लाल’ तो शिमला मिर्च और फ्रेंच-बींस के तेवर भी तीखे, आम आदमी बेहाल

चंडीगढ़, पंजाब, 13 अगस्त। हिमाचल में बरसात के कुदरती कहर के चलते पंजाब में सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं। गर्मियों में आमतौर पर 30-40 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने वाले टमाटर अब 100-110 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रहे हैं।

इसी तरह शिमला मिर्च और फ्रेंच बीन्स, जिनकी कीमत आमतौर पर 35-40 रुपये प्रति किलोग्राम होती है, 150-200 रुपये किलो या उससे भी ज़्यादा हो गई हैं। मटर के साथ भी यही हाल है। कीमतों में इस बढ़ोतरी हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन को बताया जा रहा है। जिससे सड़कें बंद हो गई और ट्रांसपोर्ट ठप रहा है।

हिमालच में भी असर : सोलन के एक थोक सब्ज़ी आपूर्तिकर्ता प्रदीप कुमार के मुताबिक लगातार बारिश के चलते उन्हें भारी नुकसान हुआ। मानसून शुरू होने से पहले, पंजाब के विभिन्न जिलों में रोज़ाना लगभग 400 ट्रक मौसमी सब्ज़ियां भेजी जाती थीं। अब, टमाटर, शिमला मिर्च, फूलगोभी और फ्रेंच बीन्स जैसी फसलें कटाई से पहले ही खराब हो जाने से आपूर्ति में लगभग 45 प्रतिशत की गिरावट आई है। तब तक जारी रहेगा जब तक बारिश पूरी तरह से बंद नहीं हो जाती।

चंडीगढ़ भी ऐसे ही हालात : सिटी ब्यूटीफुल की स्थानीय सब्ज़ी मंडी के थोक व्यापारियों ने भी यही चिंता जताई। संत वेजिटेबल्स के संत राम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। मंडी में कारोबार 65 प्रतिशत तक कम हो गया है। एक प्रमुख ट्रांसपोर्टर राम चंद ने कहा कि सबसे ज़्यादा प्रभावित क्षेत्र हिमाचल प्रदेश है, जहां से कम ट्रक आ रहे हैं, सड़कें बंद हैं। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक प्याज़ और आलू को कोल्ड स्टोरेज में रखा जा सकता है, लेकिन मौसमी सब्ज़ियों की शेल्फ लाइफ कम होती है। उन्हें लंबे समय तक संग्रहीत नहीं किया जा सकता।

———-

Leave a Comment

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित