हिमाचल से इन दिनों वाला टमाटर हो गया ‘लाल’ तो शिमला मिर्च और फ्रेंच-बींस के तेवर भी तीखे, आम आदमी बेहाल
चंडीगढ़, पंजाब, 13 अगस्त। हिमाचल में बरसात के कुदरती कहर के चलते पंजाब में सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं। गर्मियों में आमतौर पर 30-40 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने वाले टमाटर अब 100-110 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रहे हैं।
इसी तरह शिमला मिर्च और फ्रेंच बीन्स, जिनकी कीमत आमतौर पर 35-40 रुपये प्रति किलोग्राम होती है, 150-200 रुपये किलो या उससे भी ज़्यादा हो गई हैं। मटर के साथ भी यही हाल है। कीमतों में इस बढ़ोतरी हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन को बताया जा रहा है। जिससे सड़कें बंद हो गई और ट्रांसपोर्ट ठप रहा है।
हिमालच में भी असर : सोलन के एक थोक सब्ज़ी आपूर्तिकर्ता प्रदीप कुमार के मुताबिक लगातार बारिश के चलते उन्हें भारी नुकसान हुआ। मानसून शुरू होने से पहले, पंजाब के विभिन्न जिलों में रोज़ाना लगभग 400 ट्रक मौसमी सब्ज़ियां भेजी जाती थीं। अब, टमाटर, शिमला मिर्च, फूलगोभी और फ्रेंच बीन्स जैसी फसलें कटाई से पहले ही खराब हो जाने से आपूर्ति में लगभग 45 प्रतिशत की गिरावट आई है। तब तक जारी रहेगा जब तक बारिश पूरी तरह से बंद नहीं हो जाती।
चंडीगढ़ भी ऐसे ही हालात : सिटी ब्यूटीफुल की स्थानीय सब्ज़ी मंडी के थोक व्यापारियों ने भी यही चिंता जताई। संत वेजिटेबल्स के संत राम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। मंडी में कारोबार 65 प्रतिशत तक कम हो गया है। एक प्रमुख ट्रांसपोर्टर राम चंद ने कहा कि सबसे ज़्यादा प्रभावित क्षेत्र हिमाचल प्रदेश है, जहां से कम ट्रक आ रहे हैं, सड़कें बंद हैं। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक प्याज़ और आलू को कोल्ड स्टोरेज में रखा जा सकता है, लेकिन मौसमी सब्ज़ियों की शेल्फ लाइफ कम होती है। उन्हें लंबे समय तक संग्रहीत नहीं किया जा सकता।
———-