चंडीगढ़ 12 अगस्त 2025:
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के दौरान आज अबोहर में तैनात फायर ऑफिसर वरिंदर कथूरिया को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
राज्य विजीलैंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहाँ जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता रिशव कालिया निवासी तहसील अबोहर, जिला फाजिल्का से रिश्वत की माँग की थी। शिकायतकर्ता रिशव कालिया नए अग्निशमन यंत्र बेचता है और पुराने अग्निशमन यंत्रों को भरता है।
उन्होंने बताया कि आरोपी अग्निशमन अधिकारी वरिंदर कथूरिया ने बिलों के भुगतान के लिए कमीशन के तौर पर 25,000 से 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसके अलावा, शिकायतकर्ता ने अपने अन्य बिलों के भुगतान के सिलसिले में भी आरोपी से उसके घर पर मुलाकात की थी।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता अपने सही काम के लिए रिश्वत नहीं देना चाहता था। इसलिए, ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को विजिलेंस ब्यूरो द्वारा पकड़वाने के लिए, शिकायतकर्ता ने उसकी बातचीत रिकॉर्ड कर ली और मामले की सूचना विजिलेंस ब्यूरो यूनिट फाजिल्का को दे दी।
शिकायतकर्ता का बयान सतर्कता ब्यूरो, यूनिट फाज़िल्का में दर्ज किया गया। इसके बाद, आरोपी को सरकारी गवाह की मौजूदगी में 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया और उक्त आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7, यथा संशोधित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधन) अधिनियम, 2018 के तहत थाना सतर्कता ब्यूरो, रेंज फिरोजपुर में मामला दर्ज किया गया। इस मामले की जाँच जारी है। आरोपी अग्निशमन अधिकारी को कल सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा।