भड़के परिजनों ने बस अड्डे वाली सड़क पर लगाया जाम
हरियाणा, 13 अगस्त। सूबे के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की क्राइम को लेकर जीरो-टॉलरेंस नीति के बावजूद अपराधी लगातार सरकार और पुलिस प्रशासन को लगातार चेतावनी दे रहे हैं। अब भिवानी में प्राइवेट स्कूल की एक महिला टीचर का गला काटकर कत्ल कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक महिला टीचर की लाश लोहारू के सिंघानी गांव में नहर के पास खेतों में पड़ी मिली। वह दो दिन से लापता थीं। ग्रामीणों ने लाश देखकर पुलिस को सूचित किया। मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके पर खुद डीएसपी संजीव कुमार पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी वहां बुला लिया। मृतका की पहचान ढाणी लक्ष्मण गांव की रहने वाले मनीषा (19 वर्ष) के रूप में हुई है। वह 11 अगस्त को लापता हुई थीं।
महिला टीचर की लाश मिलने की सूचना पाकर उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सिंघानी गांव के बस अड्डे पर जाम लगा दिया। उन्होंने दोटूक चेतावनी दी कि जब तक आरोपी नहीं पकड़े जाएंगे, हम शव नहीं लेंगे। पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह टीचर के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया।