लुधियाना 12 अगस्त। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से टोल बूथों पर फास्टैग को लेकर किए बदलाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जिसके चलते 15 अगस्त से यह नए नियम लागू हो जाएंगे। नए बदलाव के तहत 3 हजार रुपए की सालाना फीस पर फास्टैग का वार्षिक पास मिलेगा। इसके तहत सालभर में नेशनल हाइवे के 200 टोल बूथ पार किए जा सकेंगे। इस पास से दो तरह की शर्तें है। जिसमें अगर आप 200 टोल बूथ क्रास कर गए तो यह पास खत्म हो जाएगा, जबकि अगर 200 टोल बूथ न क्रास किए तो यह पास एक साल तक जारी रहेगा। इस नए नियम से निजी वाहन मालिकों को राहत मिलेगी। लेकिन फास्टैग को लेकर किए बदलाव का फायदा केवल निजी वाहन चालकों को मिलेगा। व्यावसायिक वाहन चालकों को इसका फायदा नहीं मिलेगा। ऐसे में योजना का निजी वाहन जैसे कार, जीप, वैन ही लाभ उठा सकेंगे।
केंद्रीय मंत्री गडकरी का सराहनीय फैसला
कपड़ा कारोबारी संजू धीर ने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला काफी सराहनीय है। इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बहुत धन्यवाद करते हैं। पहले साल में 8 से 12 हजार रुपए अकेले टैक्स में देना पड़ता था।
बहुत अच्छा कदम उठाया
कारोबारी राहुल वर्मा ने कहा कि यह केंद्र सरकार द्वारा एक बहुत अच्छा कदम उठाया गया है। पहले शहर से बाहर जाने वालों का काफी टोल लग जाता था। अब इससे राहत मिलेगी।
ज्यादा ट्रैवलिंग करने वालों को फायदा
तरुण जैन बावा ने कहा कि यह फैसला लोगों को राहत देने वाला है। ज्यादा ट्रैवलिंग करने वालों को इससे फायदा मिलेगा।