रहीस महिलाओं की अलग अलग होटलों में चलती है हुक्का पार्टी, पुलिस अनजान, साइबर सैल भी नहीं कर पा रहा डिटेक्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना में दुकानों पर हुक्का सेल बंद, होटलों में सर्विस बढ़ी

राजदीप सिंह सैनी

लुधियाना 12 अगस्त। लुधियाना महानगर में लगातार नशे का चलन बढ़ता जा रहा है। हालात यह है कि पहले नशा छिपकर किया जाता था, लेकिन अब लुधियाना के रहीस घरों की महिलाओं द्वारा इसे सार्वजनिक कर दिया है। अब तो सरेआम सोशल मीडिया पर हु्क्का पीने और जमकर मस्ती करने की वीडियोज अपलोड की जा रही है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस के अनुसार हुक्का पूरी तरह से बैन है और बिक्री भी बंद हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद भी आखिर इन महिलाओं को कहा से यह हुक्के मिल रहे हैं। वहीं चर्चा है कि आए दिन यह हुक्का पार्टियां शहर के नामी होटलों में होती है। लेकिन पुलिस को इसका पता नहीं चल पाता। हैरानी की बात तो यह है कि लुधियाना का साइबर सैल यूनिट भी ऐसी आपात्तिजनक वीडियोज को डिटेक्ट नहीं कर पा रहा है या डिटेक्ट करना ही नहीं चाहते। बेशक लुधियाना पुलिस ने दुकानों पर हुक्के सेल बंद करवा दी। लेकिन होटलों में सर्व होते हुक्के और महिलाओं द्वारा वीडियोज डाल तोड़े जा रहे नियमों के चलते इन पर भी एक्शन होगा या नहीं।

वीडियोज में हुक्का पार्टी करती आ रही नजर

जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम पर 1-2 नहीं बल्कि दर्जनों वीडियोज अपलोड की गई है। जिसमें महिलाएं हुक्का पार्टी करती हुई नजर आ रही है। यह वीडियोज पी और एस अक्षर नामक महिलाओं द्वारा वीडियोज अपलोड की गई है। इन महिलाओं द्वारा यह पहली बार नहीं बल्कि इससे पहले भी हुक्का, वेप और शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर डाली गई है। जिससे साफ जाहिर है कि पुलिस इन पर एक्शन लेने में असफल है, तो वे बिना डर के वीडियोज डाल रही हैं।

फेम का चक्कर, समाज को क्या दे रही सीख

वहीं चर्चाएं है कि इन महिलाओं द्वारा फेम लेने के चक्कर में ऐसी तस्वीरें व वीडियो पोस्ट की जा रही है। लेकिन शहरवासियों का कहना है कि आखिर महिलाओं द्वारा ऐसे करके समाज को क्या सीख दी जा रही है। वहीं लोगों का कहना है कि ऐसी गलत वीडियोज देखकर उनके बच्चों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

शहरवासियों को पता कहा मिलता हुक्का, पुलिस बेखबर

वहीं हैरानी की बात तो यह है कि पूरे शहर को पता है कि आखिर किन होटलों में पैसे देकर पीने के लिए हुक्का मिल जाता है। लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी नहीं मिल पाती। इसी के चलते इन रहीस महिलाओं को भी पता है कि किस एरिया के होटल में हुक्का पार्टी चलती है। जिसके चलते वहां जमकर 1-2 नहीं बल्कि कई हुक्के सर्व होते हैं। मगर यह पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े होते हैं कि आखिर उन्हें इसका पता क्यों नहीं चल पा रहा। क्या पुलिस का खूफिया तंत्र फेल हो रहा है।

शिकायत के इंतजार में अधिकारी

जानकारी के अनुसार वैसे तो शहर में अगर कुछ गलत हो रहा हो तो पुलिस तुरंत अपने सत्र पर एक्शन लेती है। फिर चाहे वह दुकानों से वेप पकड़ने हो, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर एक्शन लेना हो या अन्य अपराध करने वाले व्यक्ति को पकड़ना हो। लेकिन ऐसे में मामलों में पुलिस शिकायत का इंतजार करती है।

बड़े घराने देख पुलिस भी नहीं लेती एक्शन

चर्चा है कि वीडियोज डालने वाली महिलाएं बड़े घरानों की है। जिनके परिवारों के लिंक कई राजनेताओं और अफसरों के साथ है। इसी के चलते पुलिस भी इन पर एक्शन लेने से कतरा रही है। वहीं शहर में चर्चा है कि अगर यहीं वीडियो किसी आम व्यक्ति ने डाली होती, तो कब का एक्शन हो गया होता। जबकि यह भी कहा जा रहा है कि हुक्के का प्रचलन भी इन बड़े घरानों द्वारा बढ़ाया जा रहा है।

सख्ती से लिया जाएगा एक्शन

डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल ने कहा कि अगर ध्यान में ऐसी बात आती है तो तुरंत कार्रवाई होगी। एडीसीपी सिटी अधिकारी के जरिए चैकिंग करवाकर सख्ती से एक्शन लिया जाएगा। जल्द इन वीडियोज की जांच कर एरिया की पहचान कर बनती कार्रवाई की जाएगी।

शिकायत मिलने पर होगा एक्शन

वहीं साइबर सैल एसीपी मुराद जसवीर सिंह का कहना है कि ऐसे मामलों में अगर उनके पास शिकायत आती है तो एक्शन लिया जाता है।

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित