Listen to this article
चंडीगढ़, 12 अगस्त:
पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने आज एक मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त और नगर निगम जालंधर के आयुक्त से संत रामानंद चौक, जालंधर से बोर्ड हटाने के संबंध में रिपोर्ट मांगी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि
एक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार के अनुसार, अमर शहीद 108 रामानंद चौक पर लिखे जय गुरुदेव धन गुरुदेव के जयकारे को हटाकर उसे अपवित्र किया गया है, जिसके संबंध में आयोग ने पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग अधिनियम-2004 की धारा 10 (2) (एच) के तहत स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच करने का निर्णय लिया है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस मुद्दे पर पुलिस कमिश्नर जालंधर और नगर निगम कमिश्नर जालंधर से 18-08-2025 को रिपोर्ट मांगी गई है।