केएमपी एक्सप्रेसवे के दोनों ओर चरणबद्ध तरीके से पौधारोपण कर इसे हरित बनाना लक्ष्य: राव नरबीर सिंह पहले चरण में 16 किलोमीटर की दूरी में लगाए जाएंगे एक लाख एक हजार पौधे आमजन पर्यावरण संरक्षण और पॉलीथिन मुक्त अभियान में करे सहयोग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़, 11 अगस्त–

हरियाणा के वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व वन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हरित हरियाणा-हरित गुरुग्राम बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इस वर्ष वन महोत्सव के दौरान प्रदेशभर में 2 करोड़ 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वन विभाग का प्रयास रहेगा कि पौधारोपण के दौरान परिपक्व पौधे ही लगाए जाएं जो आगामी 5 व-10 वर्षों में पूरे पेड़ का रूप ले लें और सरकार के हरित हरियाणा हरित गुरुग्राम बनाने के लक्ष्य को चरितार्थ कर दे।

राव नरबीर सिंह आज वजीरपुर फर्रुखनगर रोड स्थित केएमपी एक्सप्रेसवे के नजदीक वन विभाग द्वारा आयोजित 76वें जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 135 किलोमीटर लंबा केएमपी एक्सप्रेस वे हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं ढांचागत विकास की एक महत्वपूर्ण संपत्ति है इसको हरित एक्सप्रेस वे बनाना उनका लक्ष्य है। पहले चरण में मानेसर से फर्रुखनगर तक लगभग 16 किलोमीटर की दूरी में कुल एक लाख एक हजार पौधे लगाने की शुरुआत की गई है।

उन्होंने कहा कि देश में 1950 से वन महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है। हरियाणा प्रदेश में पूर्व में यह कार्यक्रम कुछ चिह्नित जिलों तक सीमित था, लेकिन मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों के तहत वर्ष 2025 से इसे प्रदेश के सभी 22 जिलों में व्यापक स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। वन मंत्री ने कहा कि हरियाणा में वन क्षेत्र अत्यंत सीमित है, जो चिंता का विषय है। सौभाग्यवश, दुनिया की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला अरावली और नवीनतम श्रृंखला शिवालिक हरियाणा से होकर गुजरती हैं, जो प्रदेश के लिए ऑक्सीजन की एक महत्वपूर्ण लाइफलाइन हैं।

उन्होंने कहा कि बरसात के बाद 15 सितंबर से क्षेत्र में विकास कार्य पुनः सक्रिय रूप से शुरू होंगे। साथ ही, उन्होंने लोगों से गुरुग्राम में जारी पॉलीथिन मुक्त अभियान में सक्रिय भागीदारी का भी आग्रह किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने हरियाणा वन विकास निगम लिमिटेड द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘खेजड़ी एवं रोहिड़ा’ का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर विधायक तेजपाल तंवर, मुकेश शर्मा व श्रीमती बिमला चौधरी, हरियाणा वन विकास निगम के एमडी केसी मीणा, गुरुग्राम वन संरक्षक सुभाष यादव, डीएफओ राजकुमार, सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

“सेफ पंजाब” पोर्टल के कारण नशे के खिलाफ लड़ाई में 5,000 से अधिक एफआईआर दर्ज: हरपाल सिंह चीमा चैटबॉट पर प्राप्त सूचना को ठोस पुलिस कार्रवाई में बदलने की दर 32 प्रतिशत तक पहुँच गई है ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान में 16,322 एनडीपीएस मामले, 25,552 गिरफ्तारियां, बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं की बरामदगी हुई

“सेफ पंजाब” पोर्टल के कारण नशे के खिलाफ लड़ाई में 5,000 से अधिक एफआईआर दर्ज: हरपाल सिंह चीमा चैटबॉट पर प्राप्त सूचना को ठोस पुलिस कार्रवाई में बदलने की दर 32 प्रतिशत तक पहुँच गई है ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान में 16,322 एनडीपीएस मामले, 25,552 गिरफ्तारियां, बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं की बरामदगी हुई